अमरावतीमुख्य समाचार

धीरज लिंगाडे की जीत के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत

सभी नेता व पदाधिकारी जी जान से जुटे प्रचार में

अमरावती/ दि.24 विधान परिषद की सीट हेतु आगामी 30 जनवरी को होने जा रहे अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव होने में अब महज 6 दिनों का समय शेष है और चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने में केवल चार दिन बाकी है. ऐसे में इस चुनाव हेतु कांग्रेस व्दारा महाविकास आघाडी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए धीरज लिंगाडे के प्रचार हेतु कांगे्रस सहित राकांपा व शिवसेना पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत दो कार्यकाल से इस निर्वाचन क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा है. ऐसे में पहली बार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अपना प्रत्याशी उतारने वाली कांग्रेस के लिए यह चुनाव अब काफी प्रतिष्ठापूर्ण हो गया है. जिसके चलते महाविकास आघाडी के घटक दलों के साथ-साथ खुद कांग्रेस पार्टी व्दारा इस सीट को जीतने के लिए एडी चोटी का जोर लगाया जा रहा है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद में प्रा. बी. टी. देशमुख ने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वे नुटा संगठन के प्रत्याशी हुआ करते थे और उन्हें कांगे्रस सहित अलग-अलग समविचारी दलों का समर्थन प्राप्त हुआ करता था. परंतु इस बार के चुनाव में पहली बार कांग्रेस पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं विगत दो चुनावों से अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटील विजयी होते आये है. जिन्हें भाजपा ने लगातार तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की यह लडाई काफी प्रतिष्ठापूर्ण हो गई है. साथ ही कांग्रेस इस बार यह सीट हर हाल में भाजपा के कब्जे से छिनकर जीत हासिल करना चाहती है. जिसके लिए पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारियों व्दारा पार्टी प्रत्याशी धीरज लिंगाडे की जीत हेतु एडी-चोटी का जोर लगाते हुए पूरी ताकत झोंकी जा रही है.

इस बार रचा जाएगा नया इतिहास
विधान परिषद चुनाव की तैयारियों और कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के चुनाव प्रचार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने कहा कि, दो बार अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी रहने वाले डॉ. रणजीत पाटील के पास काम करने के काफी बेहतर अवसर थे. क्योंकि उन्हें गृहराज्यमंत्री बनने का मौका भी मिला, लेकिन पूरे कार्यकाल के दौरान डॉ. पाटील निष्क्रिय बने रहे. ऐसे में उन्हें लेकर आम मतदाताओं की अपेक्षा भंग हुई है. साथ ही भाजपा को लेकर शिक्षकों कर्मचारियों व स्नातक मतदाताओं में कुफी हद तक असंतोष है. वहीं कांग्रेस व्दारा पुरानी पेंशन योजना का समर्थन किया जा रहा है. साथ ही साथ कांगे्रस शासित तीन राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू भी किया गया. जिसके चलते पुरानी पेंशन संगठन, नुटा व कम्युनिस्ट पार्टी जैेसे संगठनों व दलों का कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे को समर्थन प्राप्त हुआ है. जिसकी वजह से धीरज लिंगाडे पहले ही राउंड में बडी आसानी के साथ यह चुनाव जीत जाएंगे. साथ ही धीरज लिंगाडे व उनके परिवार का कांग्रेस पार्टी के साथ काफी पुराना व गहरा जुडाव रहा है. उनके पिता कांग्रेस की ओर से विधान परिषद सदस्य रहने के साथ ही महाराष्ट्र के गृहराज्यमंत्री के साथ ही वर्ष 1995 से 2000 तक ख्ाुद धीरज लिंगाडे बुलढाणा नगर परिषद में कांग्रेस पार्षद रहने के साथ-साथ लंबे समय तक युवा कांग्रेस व कांग्रेस पार्टी के साथ जुडे रहे. उनकी इसी पार्श्वभूमि को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया और उनके लिए कांगे्रस का प्रत्येक नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है.
bablu-shekhawat-amravati-mandal
मतदाताओं से बेहतर प्रतिसाद मिल रहा
कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत के मुताबिक अमरावती शहर सहित जिले में कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे की दावेदारी को भरपुर व शानदार प्रतिसाद मिल रहा है. लगातार बढती बेरोजगारी एवं पुरानी पेंशन योजना की अनदेखी के चलते शिक्षकों व कर्मचारियों सहित स्नातकों में भाजपा को लेकर काफी असंतोष व रोष व्याप्त है. जिसका कांग्रेस पार्टी व महाविकास आघाडी को निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा. वहीं कांग्रेस पार्टी व्दारा अपने प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी ताकत से काम किया जा रहा है. जिसके तहत रोजाना कही न कही बैठकों का आयोजन हो रहा है, साथ ही हम हर एक मतदाता तक पहुंच रहे है एवं प्रत्येक मतदाता को पसंद क्रम अनुसार मतदान करने की पध्दति के बारे ेमें समझाया जा रहा है. जिसके सार्थक नतीजे आगामी 30 जनवरी को मतदान पश्चात दिखाई देंगे.

इस बार कांग्रेस के कब्जे में रहेगी सीट
* पूर्व महापौर विलास इंगोले ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे को लेकर चल रहे चुनाव प्रचार पर संतोष जताते हुए कहा कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं की ओर से काफी शानदार प्रतिसाद मिला है. जिसे देखते हुए यह स्पष्ट हुआ है कि, इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत से जीत मिलने वाली है. इसके लिए शहर सहित जिले में पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व्दारा काफी मेहनत की जा रही है.

Related Articles

Back to top button