अमरावतीमुख्य समाचार

बढती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया थाली बजाओ आंदोलन

राजकमल चौक पर किया गया तीव्र प्रदर्शन

* महिला कार्यकर्ताओं ने चूल्हे पर पकाया भोजन
अमरावती/दि.28– विगत कुछ दिनों से समूचे देश में महंगाई का प्रमाण बढ गया है तथा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य तेलों सहित अन्न-धान्य व किराणा साहित्य के दाम आसमान छू रहे है. जिसका निषेध करने हेतु आज कांग्रेस की शहर व जिला कमेटी द्वारा कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख व पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में राजकमल चौराहे पर तीव्र धरना प्रदर्शन किया गया तथा केंद्र सरकार व भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ थाली बजाओ आंदोलन किया गया.
इस आंदोलन के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि, केंद्र की सत्ता संभाल रही भारतीय जनता पार्टी के सरकार द्वारा लादी गई महंगाई के चलते देश में आम जनता का जीवन काफी मुश्किलोंभरा हो गया है और आये दिन हो रही पेट्रोलियम दरवृध्दि की वजह से जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है और आम लोगों के लिए अब अपने घर-परिवार के खर्च को चलाना मुश्किल हो गया है. साथ ही इस समय यह भी कहा गया कि, वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड की महामारी को भगाने के लिए समूचे देश को थाली बजाने हेतु कहा था. जिसके दो वर्ष बाद कोविड की बीमारी भाग गई. ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा वर्ष 2022 में थाली बजाओ आंदोलन किया जा रहा है, ताकि दो वर्ष पश्चात वर्ष 2024 में केंद्र से भाजपा की सरकार की रवानगी हो जाये.
इस आंदोलन में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, पूर्व महापौर मिलींद चिमोटे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड व महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रा. अंजली ठाकरे, पूर्व स्थायी सभापति बालासाहेब भुयार सहित संजय वाघ, आनंद भामोरे, युवक काँग्रेस जिला अध्यक्ष निलेश गुहे, अल्पसंख्यांक अध्यक्ष अब्दुल रफिक पत्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष राजा बांगडे, गजानन राजगुरे व यासिर भारती, एनएसयुआय अध्यक्ष संकेत कुलट, फिरोज खान, पदवीधर सेल अध्यक्ष श्याम प्रजापती, ट्रांसपोर्ट सेल अध्यक्ष महेश राठी, सेवादल कार्याध्यक्ष अतुल कालबेंडे, प्रदीप हिवसे, मनोज भेले, जयश्री वानखडे, शोभा रवींद्र शिंदे, जया श्रीरामे, मोनाली श्रीरामे, सुनंदा कोल्हे, कांचन ग्रेसपुंजे, कारीमाबाजी, कांचनमाला गावंडे, किर्तीमाला चौधरी, अनिला काझी, भाग्यश्री महल्ले, सुजाता झाडे, लता जनबंधू, लीला तागडे, चंदा ब्राम्हणे, सविता धांडे, कांचन खोडके, मैथिली पाटील, शिल्पा राऊत, वंदना थोरात, अंजली उघडे, रोमिना मनटेरो, तेजल अग्रवाल, वंदना पाईकराव, सुजाता इंदुरकर, शीतल देशमुख, वैशाली प्रशांत नालसे, ललिता रघबन सिंग, तृप्ती मामर्डे, अर्चना बोबडे, भारती पाटील, प्रमिला जाधव, निकिता मकेश्वर, कल्पना गायकवाड, अनिकेत ढेंगले, किशोर रायबोले, पुरुषोत्तम मुंधडा, रमेश राजोटे, मोहम्मद नाजीम, राजेश ठाकूर, डॉ.मतीन अहेमद, अहेमद खान बिस्मिल्ला खान, अभय ढोबले, सलीम मिरावाले, सादिक शाह, भैय्यासाहेब निचल, सुरेश कनोजिया, अनुराग चौहान, अनिल देशमुख, जावेद साबीर, दीपक लोखंडे, अश्फाक खान, सतीश काले, विनय चौधरी, प्रीतम ठाकूर, शरद ठोसरे, प्रभाकर वलसे, उमेश उघडे, मुकेश छांगाणी, दिनेश खोडके, ए. आर. खान, खोजयमा खुर्रम, प्रकाश पहुरकर, सुरेश रतावा, गजानन जाधव, अब्दुल वसीम करोडपती, राजू सोलंके, मोहसीन खान, सलीम बेग, सय्यद जमील, अब्दुल नईम, दत्ता दावले, सुनील जावरे, विजय वानखडे, नितीन काले, अरुण रामेकर, अरुण जैस्वाल, विजय आठवले, मोहन पुरोहित, श्रीधर पुरोहित, अरुण बांबल, डॉ. बी. एस. नवाडे, अमर देशमुख, प्रभाबाई जैन, विशाल गुप्ता, बबलू वाडेकर, सचिन निकम, असलम सलाट, सुरेश इंगले, अमोल पाटील, मोहम्मद निजाम, देवेंद्र पोहोकर, फादर डेनियल, अज्जू ठेकेदार, संकेत साहू, पवन गावंडे समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

* महिलाओें ने चौराहे पर चूल्हा जलाकर पकाया भोजन
इस आंदोलन के दौरान गैस दरवृध्दि का निषेध करते हुए कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों व सदस्याओं ने राजकमल चौराहे पर मिट्टी का चूल्हा जलाते हुए वहां भोजन पकाया. इन महिला कांग्रेसियों का कहना रहा कि, किसी जमाने में रसोई हेतु सब्सीडीवाला गैस सिलेंडर 350 से 400 रूपये में मिल जाया करता था. किंतु धीरे-धीरे केंद्र सरकार ने सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म कर दिया. साथ ही गैस सिलेंडरों के दामों में भी भारी वृध्दि कर दी. जिसकी वजह से अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1 हजार रूपये के आसपास जा पहुंचे है. साथ ही साथ जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में इजाफा होने की वजह से उन्हेें घर का बजट संभालना काफी मुश्किल हो रहा है. अत: सरकार ने पेट्रोलियम दरवृध्दि को जल्द से जल्द वापिस लेना चाहिए.

* …अन्यथा 31 मार्च से देशव्यापी आंदोलन
इस समय कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, महंगाई के खिलाफ आज अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जो आंदोलन किया गया है, ऐसे ही आंदोलन आगामी 31 मार्च से समूचे देश में किये जायेंगे. शेखावत के मुताबिक भाजपा सरकार की नीतियोें और लगातार बढती महंगाई की वजह से पूरा देश परेशान है और आगामी चुनाव में हर कोई कांग्रेस की सत्ता में वापसी चाहता है.

 

Related Articles

Back to top button