शिराला सेवा सहकार सोसायटी पर कांग्रेस की सत्ता
अनंतराव देशमुख के मार्गदर्शन में 13 में से 13 प्रत्याशी विजयी
शिराला/ दि.26- पूरे जिले का ध्यान केंद्रीत रहने वाले शिराला विविध कार्यकारी सहकारी संस्था के चुनाव में अनंतराव उर्फ राजाभाऊ देशमुख के गुट का वर्चस्व बना है. अमरावती जिले के सहकार क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठा का समझे जाने वाला शिराला विविध कार्यकारी सहाकारी संस्था के चुनाव में 13 में से 13 प्रत्याशी चुनकर आये, इससे कांग्रेस की एकछत्र सत्ता स्थापित हुई है.
यह चुनाव सहकार नेता महाराष्ट्र राज्य कपास उत्पादन पणन महासंघ के अध्यक्ष अनंतराव उर्फ रामभाऊ देशमुख के मार्गदर्शन में मतदाताओं में विरोधियों की राजनीति की चक्कर में न पडते हुए किसानों ने सर्वांगिन विकास के लिए सहकार पैनल के 13 में से 13 प्रत्याशियों को भारी मतों से चुनकर लाया और मुकुंद देशमुख उपाध्यक्ष अमरावती खरीदी बिक्री संघ के किंगमेकर की भूमिका में महत्वपूर्ण चेहरा साबित हुआ.
शिराला स्थित सहकार सोसायटी के चुनाव में भाजपा, शिवसेना का धुआं निकल गया. कांग्रेस ने 13 प्रत्याशी चुनकर लाये, यहां 385 मतदाता थे. सर्वसाधारण में ऐफ्फाज हुसैन अहमद हुसैन ने 244 अरेद्र बाबुराव खाडे 256, धनराज कृष्णराव जुमले 245, दुशंत अनंतराव देशमुख 259, मुकूंद रामराव देशमुख 259, सचिन रमेशराव देशमुख 246, रावसाहब पुुंडलिकराव नवले 253, संदीप हरिनारायण राठी 247 और महिला आरक्षित में सविता दिपकराव तायवाडे 269, श्वेता पवन देशमुख 273, पिछडा वर्गियों से संजय त्र्यंबकराव भोवालू 268, वीजावीमाप्र से राजेश लक्ष्मण म्हस्के 266, इसी तरह अनुसूचित जाति जमाति से अशोक मारोतराव खेरडे 230 वोट लेकर विजयी हुए. 385 में से 339 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.