अमरावती/दि.6- महंगाई, बेरोजगारी, किसान व कामगार विरोधी नीति, सार्वजनिक संस्था का निजीकरण, ईडी-सीबीआई के माध्यम से विपक्षियों की आवाज दबाने का प्रयास, देश के लोकतंत्र व संविधान को खत्म करने का षडयंत्र, महिलाओं पर बढते अत्याचार, देश में बढ रही हिंसा के कारण आम जनता भयभीत हो गई है. ऐसे कठिन समय में कांग्रेस जनता के साथ खडी है, यह दर्शाने के लिए तथा जनभावना को समझने की दृष्टि से कांग्रेस द्वारा जनसंवाद यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा का शुभारंभ यशोदानगर से 7 सितंबर को सुुबह 9 बजे फ्रेजरपुरा से किया जाएगा. 8 सितंबर को विजय वडेट्टीवार उपस्थित रहेंगे.
जनसंवाद यात्रा के लिए विभागवार प्रमुख नेता व समन्वयकों की प्रांताध्यक्ष नानाभाऊ पटोले द्वारा नियुक्ति की गई है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के आदेश नुसार जनसंवाद यात्रा संदर्भ में नियोजन बैठक अमरावती शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ली गई. अमरावती महानगर में कांग्रेस जनसंवाद पदयात्रा का शुभारंभ यशोदानगर से 7 सितंबर को होगा. जनसंवाद पदयात्रा में शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलींद चिमोटे, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, प्रदेश उपाध्यख भैया पवार, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल उपस्थित रहेंगे. यह पदयात्रा फॉरेस्ट कॉलनी, गवलीपुरा, कुंभारवाडा, फ्रेजरपुरा, लायब्ररी चौक, भगतसिंग चौक, किशोरनगर, प्रशांतनगर चौक, प्रशांतनगर उद्यान पहुंचेंगी. यहां पर यात्रा का समापन किया जाएगा. इस जनसंवाद पदयात्रा का आयोजन किशोर बोरकर के नेतृत्व में सलीम मिरावाले, विकी वानखडे, पंकज मेश्राम, जयश्री वानखडे, दीपा राउत, विजय खंडारे, वंदना थोरात, अरूण बनारसे, हाजी रायलीवाले, राजू चौधरी, रणवीर कापसीकर, मैथिली पाटील, पंकज मांडले, प्रशांत मेश्राम ने किया है.