अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस की रैली

आयेंगे युवा विधायक प्रदीप ईश्वर

अमरावती/ दि. 3-कांग्रेस ने नया अकोला में श्रध्दाभूमि पर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के अस्थी स्मारक पर इस वर्ष भी अभिवादन रैली का आयोजन 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे इर्विन चौक से किया है. जिसमें सहभागी होने कर्नाटक में पार्टी के युवा विधायक प्रदीप ईश्वर खासतौर से पधार रहे हैं.
शहर जिला कांग्रेस ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बाबासाहब आंबेडकर को अभिवादन कर रैली नया अकोला की ओर प्रस्थान करेगी. जिसमें शहर जिला कांग्रेस कमेटी, ग्रामीण कांग्रेस, महिला आघाडी, युवक कांग्रेस और सभी सेल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहभागी होेंगे. अभिवादन रैली में कार या बाइक लेकर सहभागी होने का आवाहन कांग्रेस कमेटी ने किया है.

Back to top button