अमरावतीमहाराष्ट्र

कांग्रेस बोली-पकडो हमलावरों को, बेकसूरों को नहीं

मामला नागपुरी गेट थाने पर हमले का

* बबलू शेखावत ने सीपी को दिया निवेदन
अमरावती/दि.7– शुक्रवार रात नागपुरी गेट थाने पर हुए भीषण हमले को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमिटी ने चुप्पी तोडी. अध्यक्ष बबलू शेखावत के नेतृत्व में पार्टी ने सोमवार को सीपी नवीनचंद्र रेड्डी से भेंट की. सीपी को निवेदन दिया. जिसमें कहा गया कि, कांग्रेस इस घटना का समर्थन नहीं बल्कि निषेध करती है. पत्थरबाजी में जो लोगो दोषी है उन पर कानूनी कार्रवाई जरुर होनी चाहिए. इस समय शेखावत के साथ पूर्व महापौर विलास इंगोले, सलीम मीरावाले, फिरोज खान, अ. रफीक पत्रकार, सादिक शाह आदि भी मौजूद थे.
* तमाशबीन के रुप में खडे थे
कांग्रेस के निवेदन में कहा गया कि, घटना के समय बहुत सारे लोग तमाशबीन के रुप में वहां खडे थे. जिनका पत्थरबाजी में कोई रोल नहीं है. ऐसे निर्दोष लोगों पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस ने कहा कि, पुलिस स्टेशन के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे है. इन सीसीटीवी फूटेज का इस्तेमाल कर बेकसूरों पर कार्रवाई न करते हुए सिर्फ दोषी लोगों पर ही कार्रवाई की जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button