कांग्रेस सचिव कुयटे ने छोडी पार्टी, थामा बच्चू का हाथ
प्रहार में जोश के साथ प्रवेश
अमरावती/दि.06– कांग्रेस के प्रदेश सचिव नंदकिशोर कुयटे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि, कई बार मांग करने पर भी पार्टी ने राज्य में भोई समाज को महत्व नहीं दिया. चुनाव का टिकट नहीं दिया. जिससे नाराज होकर वे पद और सदस्यता का त्याग कर रहे है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को भेजा.
नंदकिशोर कुयटे बडे अच्छे कार्यकर्ता हैं. उन्होंने प्रहार जनशक्ति पार्टी में प्रवेश कर लिया. इस समय विधायक बच्चू कडू, विधायक राजकुमार पटेल, प्रहार के लोकसभा उम्मीदवार दिनेश बूब, प्रवीण पाटिल, बल्लू जवंजाल, तिवसा तहसील प्रमुख संजय देशमुख, विदर्भ प्रमुख योगेश लोखंडे, मोहन आवारे आदि ने कुयटे का प्रहार में स्वागत किया. प्रहार जनशक्ति पक्ष के आज तिवसा में आयोजित सम्मेलन में कुयटे ने पार्टी में प्रवेश किया. इस सम्मेलन में बडी संख्या में प्रहार कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिसे विधायक कडू, पटेल, प्रत्याशी दिनेश बूब, संजय देशमुख ने संबोधित किया. पार्टी की मजबूती के लिए और अमरावती से लोकसभा में दिनेश बूब जैसा कार्यकर्ता भेजने का आवाहन उन्होंने किया. बच्चू कडू ने कुयटे के पार्टी में आने से मजबूती का काम किया.