कांग्रेस सेवा दल ने किया संविधान दिन का आयोजन
प्रदेश सचिव अभिनंदन पेंढारी ने संविधान की उद्देशिका का पठन कर दिलवाई शपथ
अमरावती/दि. 27– कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव अभिनंदन पेंढारी ने रविवार 26 नवंबर को संविधान दिन का आयोजन कर संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पठन किया और उपस्थितों को शपथ दिलाई.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुंधडा ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में दीपक हुंडीकर, विनोद गुडधे, ओमप्रकाश चांडक उपस्थित थे. कार्यक्रम के शुरुआत में अभिनंदन पेंढारी व अन्य अतिथियों ने संविधान के शिल्पकार महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर अभिवाद किया. पेंढारी ने अपने प्रास्ताविक में संविधान का महत्व विषद किया. इस अवसर पर दीपक हुंडीकर, विनोद गुडधे, ओमप्रकाश चांडक, अपर्णा मकेश्वर ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर अभिनंदन पेंढारी और नयनाताई पोहकर ने भारतीय संविधान की प्रतिज्ञा उपस्थितों के साथ पठन कर संकल्प किया. साथ ही आंतकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई. संचालन अभिनंदन पेंढारी ने तथा आभार प्रदर्शन अजय गंधे ने किया. वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में धनंजय चतारे, रघुनाथ निमगांवकर, अनिल तायडे, अजय कोलपकर, सुरेश धावडे, सानीका गावंडे, वैशाली गावंडे, राजश्री कतोरे, वैष्णवी केदार, आरती नागपुरे, आशाताई अघम, उषा वेलनकर आदि उपस्थित थे.