अमरावती/ दि. 15- कांग्रेस स्नातक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्याम जगमोहन प्रजापति ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में बगावत कर पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद, उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और सीधे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री संयोजक रहने वाले आम आदमी पार्टी में उन्होंने प्रवेश करने से कांग्रेस को झटका लगा है.
श्याम प्रजापति ने घोषणा की कि वह हमेशा स्नातकों के लिए काम करेंगे. कांग्रेस स्नातक सेल के अध्यक्ष श्याम जगमोहन प्रजापति ने अमरावती संभागीय स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव लड़ा था और सत्ता प्रतिष्ठान को कड़ी चुनौती दी थी. इस चुनाव में, कांग्रेस ने चुनाव के लिए बुलढाणा से शिवसेना के उद्धव ठाकरे समूह के धीरज लिंगाडे को आयात किया था. प्रजापति का टिकट कट गया. इससे नाराज होकर श्याम प्रजापति ने चुनाव में बगावत कर दी थी और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. तदनुसार प्रजापति ने अमरावती विभागीय स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया था और चुनाव में सत्ता को कड़ी चुनौती दी थी. अब उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है साथ ही, वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं और उन्होंने घोषणा की है कि वह आगामी सभी चुनावों में आम आदमी पार्टी से सक्रिय रूप से काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह पांचों जिलों अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा में स्नातकों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे.