अमरावती

मातंग समाज को उम्मीदवारी दें कांग्रेस

सागर कलाने की मांग

* लोकसभा – 2024
अमरावती/ दि. 14- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मेें कांग्रेस को अमरावती की आरक्षित सीट से मातंग समाज के कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के कार्याध्यक्ष सागर कलाने ने की. कलाने ने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति की कुल लोकसंख्या में मातंग समाज दूसरे नंबर पर है. इसलिए उसे मौका मिलना चाहिए. कलाने ने दर्यापुर विधानसभा में भी पार्टी कार्यकर्ता को ही टिकट देने की मांग की. इस समय कलाने के साथ उत्तमरामजी भैसने, मेजर महादेवराव खंडारे, तात्यासाहेब खंडारे, गोपाल हिवराले, राजू कलाने, गणेश कृष्णा गुगल माने, अंकुश खंडारे, रामेश्वर सरकटे, आकाश खडसे, बंडूभाउ इंगले, मधुकर पाटेकर, देवचरण सरकटे, रामेेश्वर इंगोले, लाखुजी वाघमारे, बाबाराव ओंलंबे, ईश्वर खंडारे, अमोल वानखडे, कृष्णा भोगे, कुलदीप वाढसे, श्रीकांत खंडारे, प्रतीक खंडारे, प्रमोद ठोंबरे सहित समाज के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button