अमरावती

कांग्रेस का तहसीलदार को घेराव व जवाब दो आंदोलन

पूर्व विधायक जगताप के नेतृत्व में प्रदर्शन

आज जरूरी फोटो नांदगांव नाम से सुषमा ठाकुर के मेल पर
नांदगांव खंडेश्वर/दि.4– किसानों की मांगों को लेकर पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के नेतृत्व में कांग्र्रेस ने जवाब दो आंदोलन कर तहसीलदार का घेराव किया. फसल बीमा के 25 प्रतिशत अग्रीम रकम से नांदगांव तहसील को हटाया जाने से इसका निषेध भी किया गया. शुरुआत में अतिवृष्टि के कारण फसल ध्वस्त हुई. तथा बाद में बारिश नदारद रहने से फसल सूख गई. सोयाबीन की फल्लियां भरने से पहले ही फसल पीली पडने से किसानों का भारी नुकसान हुआ. फिरभी नांदगाव खंडेश्वर तहसील को फसल बीमा की 25 प्रतिशत अग्रीम से वंचित रखा गया. इसलिए कांग्रेस ने जवाब दो आंदोलन कर तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी को किसानों की मांगों का ज्ञापन दिया.

इस समय पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव परीक्षित जगताप, तहसील कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष निशिकांत जाधव, शहर अध्यक्ष अमोल धवसे, युकां तहसील अध्यक्ष दीपक भगत, पूर्व नगराध्यक्ष अक्षय पारसकर, पंचायत समिती के पूर्व सभापति बालासाहेब इंगले, विनोद चौधरी, डॉ. संजय जेवढे, सतीश पोकले, सुनील शिरभाते, राजेंद्र सरोदे, विनोद जगताप, नितीन इंगोले, देवेंद्र सव्वालाखे, गजानन जवलकर, सरफराज, दीपक सवाई, संजय कुंभलकर,मंगेश जोगे,प्रवीण लले,म.इद्रीस, दिनेश धवस,मोरेश्वर दिवटे, गजानन भडके, अजय मोरे, रघुपती गावंडे, नागोराव शिंदे, मदन काजे, गजानन सावदे, मोरेश्वर दिवटे, पुंडलिक चामलोट, ज्ञानेश्वरराव नेवारे,विलास इंगोले, अतुल ठाकूर, आशिष चवाळे, पंकज जगणे,अमोल नरोडे, ज्योतपाल चवरे,शेख हारून, अमर कणसे, नितीन मोरे,पुंडलिक रिठे, मोरेश्वर भेंडे, अशोक खंडार, तनवीर पटेल , नितिन राठोड,अमोल ढंगारे,आशिष शिरभाते, अशोक दैत, छोटू भोयर,उमेश सोनोणे, गजानन सावदे, समीर दहातोंडे, गजानन मारोटकर, अजय लाड,बालू सुने,संदीप दुधे,उमेश पकडे,संजय जाधव, उत्तमसिंग पवार,अमोल कराले,लोकेश उडबगले, विक्रम झाडे,अमोल मोरे व कांग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button