अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस ने उद्धव से मांगी अमरावती की सीट

लोकसभा चुनाव

* यशोमति सहित प्रतिनिधि मंडल से आधा घंटा भेंट
अमरावती/दि.10 – कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक तथा पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में आज सर्किट हाउस पर शिवसेना उबाठा अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से खास मुलाकात कर अमरावती लोकसभा क्षेत्र महाविकास आघाडी में कांग्रेस को छोडने का अनुरोध किया. इस समय ठाकरे से प्रतिनिधि मंडल की लगभग आधा घंटा चर्चा हुई. उद्धव के साथ संपर्क प्रमुख सांसद अरविंद सावंत, सांसद विनायक राउत, करीबी मिलिंद नार्वेकर, प्रीति बंड और नेता पदाधिकारी थे, तो यशोमति के संग विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध उर्फ बबलू देशमुख, शहर अध्यक्ष नीतिराजसिंह उर्फ बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप, किशोर बोरकर, आकांक्षा ठाकुर आदि थे.
* स्वागत सत्कार, बढिया माहौल
उद्धव ठाकरे ने यशोमति ठाकुर और कांग्रेस का स्वागत स्वीकार किया. सूत्रों ने बताया कि, बडा ही उत्साहजनक वातावरण रहा. अमरावती की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने के साथ उद्धव ठाकरे को बताया गया कि, जिले में कांग्रेस की अभी स्थिति बेहद मजबूत है. ऐसे में भाजपा को हराने एक-एक सीट महत्वपूर्ण रहने से अमरावती पर शिवसेना का दावा छोड देने का अनुरोध कांग्रेस ने किया. उन्हें बताया गया कि, पंजे पर लडने से अमरावती में जीत सुनिश्चित है. ऐसे ही विधायक ठाकुर ने स्थानीय निकाय के चुनाव जल्द करवाने का अनुरोध किया. जिससे साबित हो जाएगा कि, जनता सरकार के कितने खिलाफ है.
* डटे रहों, हमारे अच्छे दिन आएंगे
उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस शिष्टमंडल की पूरी बात गौर से सुनी. उन्हें जिले में कांग्रेस विधायकों की संख्या और संभावना के बारे में बताया गया. तब ठाकरे ने कहा कि, राज्य में महाविकास आघाडी के फेवर में वातावरण है, यदि हम साथ मिलकर डटे रहे, तो निश्चित ही हमारे अच्छे दिन आएंगे. ठाकरे ने और भी बातों से कांग्रेसजनों ने जोश भरने का काम किया. कांग्रेसजनों ने भी शिवसेना का साथ कायम रखने का भरोसा दिलाया. उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद कांग्रेसजन उनसे हुई मुलाकात को सकारात्मक बताया. उसी प्रकार उद्धव के सौजन्यपूर्ण व्यवहार की भी कांग्रेसजनों ने प्रशंसा की. उसी प्रकार भेंट पश्चात यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अमरावती की स्वागत की परंपरा है. इसलिए उद्धवजी का स्वागत करने आए. उन्होंने हमारा स्वागत और हमारी बात स्वीकार की है.

Related Articles

Back to top button