उद्धव से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सपकाल

मुंबई मनपा का चुनाव साथ लडने को लेकर हुई चर्चा

मुंबई/दि.16 – आगामी काल के दौरान होनेवाले स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आज शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके निवासस्थान मातोश्री पर भेंट दी और इस मुलाकात के बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, महाराष्ट्र धर्म को बचाने हेतु दोनों दलों के बीच आपसी समन्वय रहना महत्वपूर्ण है.
ज्ञात रहे कि, कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने राकांपा नेता शरद पवार से भी उनके निवासस्थान पर भेंट की थी. जिसके बाद अब उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है. आगामी समय में होने जा रहे स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव महाविकास आघाडी के तौर पर एकत्रित लडने की चर्चा जारी रहने के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सपकाल द्वारा की जा रही मुलाकाते महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Back to top button