अमरावतीमुख्य समाचार

पेट्रोल दर वृध्दि के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मोरे का आयोजन

रुख्मिणी नगर से निकली रैली
अमरावती/ दि.19 – जहां एक ओर कोरोना की पृष्ठभूमि पर सर्वसाधारण नागरिकों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है, वहीं मात्र केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल, डीजल व गैस की दरों में बार बार वृध्दि की जाती है. मोदी सरकार की कार्यकाल में अब तक एक दो नहीं बल्कि 69 बार पेट्रोल व डीजल के भाव बढे है. जिसका निषेध करने के लिए आज अमरावती जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मोरे की ओर से साइकिल रैली निकाली गई. इस समय प्रमुखता से कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, अशोक डोंगरे, विनोद मोदी, गजानन लकडे, दिलीप भेंडे, कोमल गुप्ता, जिला प्रभारी सागर कावरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. रुख्मिणी नगर स्थित जगताप पेट्रोल पंप से निकाली गई यह साइकिल रैली राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, इर्विन होते हुए डिपो के पास से फिर जगताप पेट्रोल पंप पर जाकर विसर्जित हुई.
इस समय जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मोरे, प्रदेश महासचिव सागर देशमुख, राहुल येवले, प्रदेश सचिव समीर जवंजाल, अमरावती विधानसभा अध्यक्ष निलेश गुहे, बडनेरा विधानसभा अध्यक्ष योगेश बुंदेले, मेलघाट विधानसभा अध्यक्ष यशवंत काले, जिलाउपाध्यक्ष सागर कलाने, तिवसा विधानसभा अध्यक्ष रितेश पांडव, जिला महासचिव रोहित देखमुख, सागर यादव, अक्षय बांते, वैभव देशमुख, अंकुश डहाके, उपाध्यक्ष गुड्डू हमीद, आशिष यादव, महासचिव तन्मय मोहोड, संकेत बोके, संकेत भेंडे, केदार भेंडे, आशिष कांबले, निरज कोकाटे, मोहित भेंडे, रहेमानभाई, तुषार गायन, ऋषभ वालवे, सूरज चव्हाण, प्रणय ठाकरे, नितेश वानखडे, ओम राउत आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button