हनुमान जयंती पर कांग्रेस भी निकालेगी शोभायात्रा
बुधवारा से प्रारंभ, राजकमल चौक से लौटेगी
अमरावती/ दि.21- हिंदू संगठनों की रामनवमी शोभायात्रा के बाद कांग्रेस ने हनुमान जयंती पर 5 अप्रैल को दोपहर 3 बजे शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है. युवक कांग्रेस के इस आयोजन में पार्टी के नेता यशोमती ठाकुर, डॉ. सुनील देशमुख, बबलू शेखावत, विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे और सभी सहभागी होंगे. अमरावती में कुछ साल पहले हनुमान जयंती पर जुलूस निकालने का रिवाज परकोटे के भीतर के युवा, उत्साही कार्यकर्ताओं ने आरंभ किया था. अब युवक कांग्रेस बुधवारा से बुधवारा ऐसी शोभायात्रा हनुमान जयंती पर निकालने जा रही है. उस दिन सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भंडारा अर्थात महाप्रसादी का भी आयोजन रहता आया है.
शहर युवक कांग्रेस की यह शोभायात्रा बुधवारा आजाद हिंद मंडल हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी. अंबागेट-गांधी चौक-राजकमल चौक-श्याम चौक-नगर वाचनालय-प्रभात चौक-जवाहरगेट-सराफा-भाजीबाजार-नीलकंठ चौक होते हुए बुधवारा में ही परिपूर्ण होगी. उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस ने उदयपुर अधिवेशन में हिंदू धार्मिक कार्यक्रमों में जोरशोर से सहभागी होने का प्रस्ताव पारित किया था.