अमरावतीमुख्य समाचार

व्यापारियों पर अन्याय हुआ तो कांग्रेस उतरेगी सडकों पर

बडनेरा शहर के जयहिंद चौक की घटना को लेकर पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख आक्रामक

* आज सुबह व्यापारियों से भेंट कर आला अफसरों से फोन पर चर्चा कर चेताया
अमरावती/ दि. ६-बडनेरा शहर के नई बस्ती जयहिंद चौक पर स्थित मार्केट में अनेक वर्षो से किराए पर जगह लेकर दुकान चलानेवाले किराएदारों की दुकानें देर रात जमींदोज कर देने की कार्रवाई के निषेधार्थ मंगलवार ५ सितंबर को दोपहर २ बजे तक सभी व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और इस घटना के विरोध में तीव्र प्रदर्शन किया. इस दौरान अनेक राजनीतिक नेताओं ने घटनास्थल भेंट देकर इस लडाई में व्यापारियों के साथ खडा रहने आश्वस्त किया. बुधवार ६ सितंबर को पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख सहित शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बडनेरा पहुंचकर सभी किराएदार व्यवसायियों से भेंट कर घटना की जानकारी ली. पश्चात पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल से संपर्क कर चर्चा की. जब तक अदालत का फैसला नहीं होता तब तक
जैसे थे % अवस्था में रहने देने अन्यथा कांग्रेस की तरफ से सडकों पर उतरकर तीव्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी.
बडनेरा शहर के जयहिंद चौक पर स्थित मार्केट में पिछले अनेक वर्षो से किराए पर जगह लेकर दुकान चलानेवाले किरायेदारों की दुकानें डरा धमकाकर संबंधित बिल्डर द्वारा बाउंसर की सहायता से अवैध रूप से तोडी गई. पश्चात अमर मंडल कार्यालय को भी आधी रात को जमींदोज कर दिया गया. इस घटना के बाद समस्त व्यापारियों में तीव्र असंतोष फैल गया और इस घटना के निषेधार्थ शहर के सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर मंगलवार ५ सितंबर को सुबह से दोपहर २ बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और तीव्र प्रदर्शन किया. बंद के दौरान उध्दव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, प्रीति संजय बंड, शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे, जिला प्रमुख श्याम देशमुख, सुनील खराटे, समाजसेवी नितीन कदम, पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड आदि ने घटनास्थल भेंट देकर घटना का विरोध करते हुए व्यापारियों का साथ देने का आश्वासन दिया. बुधवार ६ सितंबर को सुबह १० बजे कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, जिला कांग्रेस कमेटी के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, वैभव देशमुख, समीर जवंजाल, मुन्ना राठोड, पूर्व पार्षद मो. इमरान, मजीद बापू, प्रकाश बनसोड, चंदुमल बिल्दानी, संजय बोबडे, प्रकाश पहुरकर, सुरेश इंगोले, महेश येते, अकरम खान, रज्जूभाई आदि समेत सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल भेंट देकर दुकानदारों से चर्चा की. पश्चात डॉ. सुनील देशमुख ने पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल से संपर्क कर व्यापारियों के साथ अन्याय न होने बाबत हिदायत दी. साथ ही चेताया कि यदि व्यवसायियों के साथ किसी भी तरह का अन्याय होता है तो विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार को भी बुलाया जायेगा और कांग्रेस सडक पर उतरकर तीव्र आंदोलन करेगी. सागर पाटिल ने अदालत का फैसला होने तक कोई भी कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया. साथ ही महावितरण के ज्ञानेश कुलकर्णी से भी संपर्क कर किसी भी दुकानदार के बिजली कनेक्शन न काटने की चेतावनी दी. इस समय मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति पापेसिंग ठाकुर, नसीम खान, निखिल धनवानी, हाजी इमरान, साबीर शेख, आरिफ खान, मोहसीन खान, अफसर खान, अनीस भाई, सादिक अली, दीपक आस्वलकर समेत बडनेरा शहर के अनेक व्यवसायी उपस्थित थे.

* यह तो एक तरह से गुंडागर्दी
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि संबंधित बिल्डर द्वारा एक तरह से सरेआम गुंडागर्दी कर व्यवसायियों की दुकानें आधी रात को तहस-नहस की जा रही है. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन खामोश बैठा है. यह आश्चर्यजनक है. इस प्रकरण में पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है. किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. कोर्ट का जब तक फैसला नहीं आ जाता, तब तक जैसे थे अवस्था रखनी चाहिए. बिल्डर द्वारा बाउंसर लाकर व्यापारियों को धमकाना गुंडागर्दी ही कही जा सकती है. इसके बावजूद पुलिस द्वारा उन पर कोई कार्रवाई न करते हुए व्यवसायियों को सताना खेदजनक है.

* संबंधितों पर कार्रवाई की मांग
जयहिंद चौक स्थित मार्केट के दुकानदारों समेत शहर के व्यवसायियों के प्रतिनिधि मंडल ने आज दोपहर को जिलाधिकारी सौरभ कटियार से भेंट कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि मामला न्याय प्रविष्ठ रहते और अदालत द्वारा स्थगनादेश दिए जाने के बावजूद भूमाफिया द्वारा आधी रात को अवैध रूप से गुंडागर्दी कर दुकानें तोडी जा रही है. अमर मंडल कार्यालय के बाउंसर की निगरानी अवैध रूप से तोडा गया. इसके बावजूद पुलिस द्वारा संबंधितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में संदेहास्पद भूमिका निभाई जा रही है. इस कारण संबंधितों पर कडी कार्रवाई करने और शहर में शांति सुव्यवस्था कायम रखी जाए.

Related Articles

Back to top button