संपत्ति कर दरवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनशन
पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड के नेतृत्व में शुरु किया गया आंदोलन
* मनपा आयुक्त, पालकमंत्री सांसद व विधायक से अपनी भूमिका स्पष्ट करने की मांग की
अमरावती/दि.15- मनपा व्दारा आय बढाने के लिए संपत्ति कर दरवृद्धि का निर्णय लिया गया. इस निर्णय का शहरवासियों व्दारा कडा विरोध किया जा रहा हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिला नियोजन की बैठक में इस मामले में स्थगिति देने की घोषणा की, लेकिन शासन आदेश न मिलने से मनपा प्रशासन दरवृद्धि के साथ संपत्ति कर की वसूली कर रही हैं. कांग्रेस ने इसका कडा विरोध करते हुए मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से स्पष्टीकरण भी मांगा हैं. लेकिन मनपा व्दारा निजी कंपनी की सहायता से संपत्तिधारकों के मकानों का नापजोख किया जा रहा हैं. मनपा प्रशासन व्दारा संपत्ति करवृद्धि और संपत्ति मूल्यांकन को लेकर खुलासा न करने से गुरुवार को पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड के नेतृत्व में युवा कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय अनशन शुरु किया हैं. मनपा कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे इन कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील और कांग्रेस के किशोर बोरकर भी शामिल हुए.
अनशन पर बैठे कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का कहना था कि, मनपा व्दारा संपत्ति कर में दोगुनी वृद्धि की गई हैं. इस निर्णय का कांगे्रस सहित विविध संगठनों ने कडा विरोध किया हैं. उपमुख्मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में स्थगनादेश दिए थे. लेकिन शासन की ओर से मनपा को लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुए की जानकारी मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर बार-बार दे रहे हैं. दूसरी तरफ पूर्व मनपा आयुक्त चंद्रकांत गुढेवार ने जिस स्थापत्य कंपनी को ब्लेैकलिस्ट किया था उसी कंपनी को डॉ. आष्टीकर ने संपत्ति नापजोख की जिम्मेदारी सौंपी हैं. यह विद्यार्थी कारपेट एरिया की बजाए पूरे मकान का नापजोख कर रहे हैं. इन विद्यार्थियों के साथ मनपा का कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी मौजूद नहीं रहता हैं. वहीं मनपा आयुक्त ने नागरिकों को 40 प्रतिशत छूट के साथ संपत्ति कर जमा करने का आवाहन किया हैं. यह छूट किसमेें दी गई है इस बाबत मनपा प्रशासन, पालकमंत्री, सांसद और विधायक ने खुलासा करना चाहिए. मनपा प्रशासन की इसी मनमानी के खिलाफ आज सुबह 11 से शाम 5 बजे तक मनपा के सामने एक दिवसीय आंदोलन किया जा रहा हैं. इस आंदोलन में पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व विधायक धाने पाटील, किशोर बोरकर, समीर जंवजाल, जुबेर खान, सूरज नागपुरे, अनिल देशमुख, सागर कलाने, नरेंद्र हरणे, महेंद्र गुल्हाने, योगेश बुंदिले, मंगेश साबले, मनोहर भेले, चैतन्य पाटील, सूरज कनोजिया, गजेंद्र तिडके, किशोर दोडे, राजेश ठाकुर, जीतू भैसे, गोपाल हिवराले, अनिल देशमुख सहित अन्य का समावेश था.