अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बेलगांव में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर भी शामिल

अमरावती /दि.27- इस समय कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बेलगांव में चल रही है. जिसमें अमरावती जिले की कद्दावर कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर भी कांगे्रस कार्य समिति के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ शामिल होकर हिस्सा ले रही है. पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक यह बैठक उनके जीवन में एक बेहद अविस्मरणीय व ऐतिहासिक क्षण है. क्योंकि आज से ठीक 100 साल पहले बेलगांव में ही महात्मा गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे और वे एक वर्ष तक इस पद पर रहे. साथ ही जनवरी 1948 में अपनी हत्या होने तक महात्मा गांधी ने कांगे्रस पार्टी को नैतिक व राजनीतिक रुप से नेतृत्व प्रदान करने के साथ ही संगठन को विस्तार एवं आकार दिया. ऐसे में महात्मा गांधी की अमूल्य विरासत को संरक्षित करने के साथ ही उसे आगे बढाने का मौका मिलना जीवन का सबसे बडा सौभाग्य है. बेलगांव में चल रही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने देशभर से आये कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा एवं विचार विमर्श भी किया. साथ ही समिति की ओर से आयोजित विभिन्न चर्चा सत्रों में हिस्सा भी लिया.

Back to top button