अमरावतीमुख्य समाचार

बौध्द धम्म महोत्सव का हो रहा कांग्रेसीकरण

भारतीय दलित पैंथर ने जताया निषेध

* सांस्कृतिक भवन के सामने किया तीव्र प्रदर्शन
अमरावती/दि.12- विश्व बौध्द धम्म महोत्सव के नाम पर कांग्रेस पार्टी से लाखों रूपये लेकर आंबेडकरी समाज को कांग्रेस के खुंटे से बांधने का प्रयास कुछ अवसरवादी लोगोें द्वारा किया जा रहा है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस आशय का आरोप लगाते हुए भारतीय दलित पैंथर द्वारा आज सांस्कृतिक भवन में चल रहे विश्व बौध्द धम्म महोत्सव के अवसर पर तीव्र धरना प्रदर्शन किया गया.
पैंथर नेता हरिदास सिरसाठ, संगठन के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर शेंडे, जिलाध्यक्ष अरूण वासनिक तथा महासचिव प्रशिक पाटील के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में आरोप लगाया गया कि, कांग्र्रेस ने पहले डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की रिपब्लिकन पार्टी को नष्ट किया. जिसके बाद भारतीय दलित पैंथर के आंदोलन को दबाने का प्रयास भी कांग्रेस ने किया. वही अब बौध्द धम्म महोत्सव का कांग्रेसीकरण करने का काम किया जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अत: इस धम्म महोत्सव से कांग्रेस पदाधिकारियों को पूरी तरह से दूर रखा जाये. इस आंदोलन के दौरान भारतीय दलित पैंथर के अनेकोें पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button