अमरावती

खडगे को जान से मारने की धमकी देने से कांग्रेसी संतप्त

फ्रेजरपुरा थाने में मामले की शिकायत दर्ज

अमरावती/दि.10- अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और उनक परिवार को कर्नाटक राज्य के चित्तापुर विधानसभा के भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार मणिकांता राठोड ने जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. इस घटना की रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर सर्वत्र उपलब्ध है. तथा इस घटना के कारण लोगों में उसी प्रकार पूरे देश में कांग्रेसीयों में रोष पनप रहा है. यह मामला अत्यंत गंभीर होने के कारण इस मामले में पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई होना जरूरी है. इसलिए देशभर में स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियोजित किया गया है. इस संदर्भ में प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा दिए गए निर्देश नुसार अमरावती शहर- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत के निर्देश पर फ्रेजरपुरा थाने में यह शिकायत दर्ज की गई. इसी तर शिकायत के साथ सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की कॉपी और उपलब्ध सोशल मीडिया पर की रिकार्डिंग दी गई. इस समय कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय वाघ, महासचिव राजीव भेले, ब्लॉक अध्यक्ष गजानन राजगुरे, महासचिव जयश्री वानखडे, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे, विठ्ठल वानखडे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button