अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ईटभट्टा संचालकों के समर्थन में आगे आये कांग्रेसी

जिलाधीश को सौंपा गया ज्ञापन

* मजदूरों को न्याय दिलाने की उठाई मांग
अमरावती/दि.16 – बडनेरा के पास कोंडेश्वर स्थित ईटभट्टों को हटाने के लिए विगत दिनों राजस्व, पुलिस एवं मनपा प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से तोडू कार्रवाई की गई थी. जिसके खिलाफ ईटभट्टा संचालकों ने अदालत में गुहार लगाते हुए अगली सुनवाई तक स्थगनादेश भी हासिल कर लिया था. वहीं अब कांगे्रस के स्थानीय नेताओं ने इन ईटभट्टा संचालकों के पक्ष में आवाज उठाते हुए प्रशासन द्वारा ईटभट्टा संचालकों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को पूरी तरह से अन्यायकारक व गैरवादी बताया है. साथ ही इस कार्रवाई को तुरंत प्रभाव के साथ रोक देने की मांग भी उठाई है.
इस विषय को लेकर आज जिले की पूर्व पालकमंत्री व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शिवसेना की जिला प्रमुख प्रीति बंड, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल एवं जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड द्वारा जिलाधीश से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में कहा गया है कि, शहर से बाहर कोंडेश्वर रोड पर ईटभट्टा संचालकों द्वारा विगत 35 से 40 वर्षों से ईटभट्टों का व्यवसाय किया जा रहा है. साथ ही इन ईटभट्टों के जरिए 15 से 20 हजार मजदूरों का भी घर चलता है. जिनके पास ईटभट्टों के अलावा अपना उदरनिर्वाह करने हेतु अन्य कोई जरिया नहीं है. इसके अलावा इन ईटभट्टा संचालकों द्वारा सरकारी जमीन पर सभी तरह की कानूनी अनुमतियां प्राप्त करते हुए और आवश्यक सरकारी शुल्क अदा करते हुए ईटभट्टें चलाए जा रहे है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा इन ईटभट्टों को हटाने की मनमानी की जा रही है. जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय नीलेश जामठे, जयंत देशमुख, रवि कालबांडे, कृष्णा गवादे, गजानन डोंगरे, श्रीनिवास रानडे, दिलीप ठाकरे सहित योगेश मेश्राम, पंकज दारोकार, अमोल वासेवाय, मुकेश उसरे, निखिल तेटू, प्रभू सुने, प्रविण संभे, प्रविण दुधे, आसीम खां, मोहन दरोडी, बंडू खांडेकर, पंजाब खोब्रागडे, नितिन दरोडी, सुरेंद्र लांडोरे, श्याम संभे, शादत बेग, मो. सलीम, सागर इंगोले, मो. साकिर हुसेन, शेख जावेद, कैलास भिमराव रोतोडे, सागर नाममाते, रवींद्र पोकले, मो. साजिद, इरफान शाह, अब्दूल खलील, अ. सलीम, अ. राजिक, अ. कहिम, मो. शमी, बंडू माकडे, रामदास दारोकार, मो. मोसिम, विनोद दातीर, सुधाकर खोब्रागडे, जिया अहमद खान, जयंत दारोकार, संतवतसिंग बावरी, अनसार शाह, अब्दूल तौसिफ, फिरोज पटेल, महेमुद खां, प्रवीण मोखाल, महादेव गोंडाणे, अ. वसिम, पवन मोरवाल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button