* ढोल-ताशे पर थिरके नेता व कार्यकर्ता
अमरावती/दि.3 – संभागीय स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना में शुुरु से महाविकास आघाडी प्रत्याशी धीरज लिंगाडे द्बारा बढत बनाए जाने के चलते कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में कल पूरा दिन जबर्दस्त उत्साह वाला माहौल रहा तथा जैसे-जैसे राउंड दर राउंड धीरज लिंगाडे की बढत कायम रहने के साथ ही आगे बढी वैसे-वैसे कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साह भीे बढता गया. पोस्टल बैलेट के साथ ही पहली पसंद वाले वोटों की गिनती में महाविकास आघाडी की ओर से कांग्रेस द्बारा प्रत्याशी बनाए गए धीरज लिंगाडे के आगे रहने के चलते देर शाम रेल्वे स्टेशन चौक स्थित पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के जनसंपर्क कार्यालय सहित राजकमल चौराहे व जवाहर गेट परिसर में कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अंतिम नतीजा आने से पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरु कर दिया. इस समय जमकर आतीशबाजी करने के साथ ही सभी कांग्रेसी ढोल-ताशे की थाप पर थिरके और अबीर गुलाल उडाते हुए सभी ने एक-दूसरे को कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की बधाई दी.
रेल्वे स्टेशन परिसर स्थित पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के जनसंपर्क कार्यालय के सामने मनाए गए जश्न में खुद पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे ने हिस्सा लिया और यह तीनों नेता अपने समर्थकों के साथ ढोल-ताशे की थाप पर जमकर थिरके. इस समय नीलेश गुहे, किशोर रायबोले, कोमल बोथरा, जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान, किशोर रायबोले, गजानन जाधव, राजू भेले, पूर्व महापौर वंदना कंगाले व अशोक डोंगरे, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, कांग्रेस की महिला शहराध्यक्ष डॉ. अंजलि ठाकरे, धीरज हिवसे, अब्दूल नईम, आनंदबाबू भामोरे, सुरेश रतावा, विजय वानखडे, संकेत कुलट, त्रिरत्न दाभाडे, विनोद मोदी, जीवन केडिया, नासिर खान, सलीम मिरावाले, यासिर भारती, अब्दूल नईम, अरुण जयस्वाल, राहुल देशमुख, शेख इसरार आलम, गोपाल धर्माले, अनिक अहमद मास्टर, अकील बाबू, परवेज गौरी, संजय वाघ, एड. सुनील देशमुख, धीरज हिवसे, प्रशांत महल्ले, गजानन जाधव, एड. सुशील पडोले, प्रा. बालासाहब भोंगले, प्राचार्य अजय गुल्हाने, सोमेश्वर मुंजाले, योगिता गिरासे, वंदना थोरात, आशा अघम, शिल्पा राउत, डॉ. नावेद पटेल, अनिला काजी, सचिन निकम, संजय वाघ, रेहान अहमद, मैथिली पाटिल, जयश्री वानखडे, अंजलि उखाडे, जीतेंद्र वाघ, गजानन जाधव, वैभव देशमुख, अंकुश डहाके, सुनील जावरे, शिवा भोंगारे, कीर्तिमाला चौधरी, भैया निचल, सतीश काले, डॉ. मतीन, शादीक शाह, सुरेश इंगले, दिलीप पर्हाडे, विनोद सुरोसे, संकेत साहू, धम्मपाल गौराले, निखिल बिजवे, वैभव देशमुख, स्वप्निल साव, क्रिष्णा वाटीक, आदित्य कुर्हाडे, मनसुख भाटी, सागर गवई, राजा बागडे, अमोल इंगले, उदय गवई, किरण गवई, शिवानी पारधी, आदित्य डोंगरे, बंटीसिंह टांग, राम खुर्द, लकी केवले व शेख अफसर बेग सहित सैकडों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.