कांग्रेसियों ने की संकटमोचन हनुमान मंदिर में महाआरती
कर्नाटक चुनाव जीत पर भगवान का माना आभार
अमरावती/ दि. 15- कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली भारी जीत का जश्न कांग्रेसियों ने बडे ही जोर शोर के साथ मनाया. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी का सुपडा साफ कर दिया. इस बात के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त करने हेतु रविवार को कांग्रेस के नेता व पदाधिकारियों ने स्थानीय संकटमोचन विजय हनुमान मंंदिर में महाआरती की.
जनता के जीने-मरने की समस्या पर आवाज उठानेवाली कांग्रेस को जनता ने सिर पर उठाया है. विकास की राजनीति, रोजगार, भ्रष्टाचार विरहित कामकाज को प्राथमिकता देनेवाली कांग्रेस को जनता ने सिर आंखों पर बिठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की स्वार्थी नीति का विरोध किया है. उन्होंने हमेशा ही राजनीति के लिए प्रभू श्रीराम के नाम का उपयोग किया है. संपूर्ण कर्नाटक चुनाव में उन्होंने धर्मवाद, जातिवाद का प्रचार कर धु्रवीयकरण राजनीति को बढावा देने की कोशिश की है. इतना ही नहीं तो गृहमंत्री अमित शहा ने कर्नाटक में विजय नहीं तो दंगल ही होने की बात कही थी. इस बीच बजरंग दल के नाम पर बजरंग बली के नाम पर राजनीति का खेल खेला है. भाजपा के इसी धु्रवीयकरण को नष्ट कर जनता ने कांग्रेस को बहुमतों से जिताया है. इस जीत पर जनता के बाद अब ईश्वर का आभार व्यक्त करते हुए रविवार को कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर में जाकर महाआरती की. इस जीत का जश्न मनाते हुए भगवान का आभार भी व्यक्त किया.
इस दौरान पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीतिक को बढावा देती है. धार्मिेक अस्मिता का खेल नहीं खेलती. हर चुनाव में प्रभु श्रीराम का नाम लेना, जनता को गुमराह करना भाजपा की नीति है. लेकिन प्रभु श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम है. वे कोमल हदय के है. उनकी लीला अपरंपार है. लेकिन प्रभु श्रीराम के परम भक्त बजरंगबली संकटमोचन है. उन्हें राजनीति के लिए खुद के नाम का उपयोग करना , लोगों पर भविष्य में होनेवाले अत्याचार को देखते हुए संकटमोचन ने इस तरह अपना गदा घुमाया कि कनार्टक से भाजपा का सुपडा ही साफ हो गया. प्रभु श्रीराम और संकटमोचन हनुमान ने जनता को न्याय दिलाया है. कर्नाटक के माध्यम से संपूर्ण दक्षिण भारत अब भाजपा मुक्त हुआ है. यह जीत देश में परिवर्तन की लहर लायेगी. इस माहआरती में गणू नवाथे, संजय वाघ, मुन्ना राठोड, प्रकाश वानखडे, भालचंद्र घांगडे, अशोक डोंगरे, राजेंद्र महल्ले, सोमेश्वर आप्पा मुंजाले, भैयासाहब निचल, सुरेंद्र देखमुख, गजानन जाधव. राजू भेले, प्रमोद इंगोले , बंडू वानखडे, सचिन निकम, संजय मोरे, समीर जवंजाल, वैभव देशमुख, नीलेश गुहे, गजानन राजगुरे, सुरेश रतावा, अभय ढोबले, नितीन पवित्रकार, नितीन ठाकरे, अंकुश उभाले, राजेंद्र सुरोसे, गजानन रडके, गजानन पाठक, राहुल तायडे समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता , पदाधिकारी व भक्तगण उपस्थित थे.