अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेसियों का भाजपा सरकार के खिलाफ ‘महागाई जुमला आंदोलन’

केंद्र सरकार के गलत नियोजन के खिलाफ लगाए जोरदार नारे

* इर्विन चौक पेट्रोल पंप के सामने किया विरोध प्रदर्शन
अमरावती/ दि.27- केंद्र की भाजपा सरकार के गलत नियोजन के कारण देश में लगातार महंगाई बढते जा रही है. सामान्य जनता का जीना मुश्किल हो गया है, परंतु केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रण में लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे. इस वजह से देश की जनता की मेहनत की कमाई पर डाका डालने वाली केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आज इर्विन चौक के अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेसियों नेे विरोध प्रदर्शन करते हुए ‘महागाई जुमला आंदोलन’ करते हुए भोंगे लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए.
अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, कांगे्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, महिला कांगे्रस अध्यक्ष डॉ. अंजली ठाकरे के नेतृत्व में ‘महागाई जुमला आंदोलन’ बडे पैमाने में भोंगे लगाकर किया गया. इस समय महिला कांग्रेस की ओर से कफी दु:ख महंगाई पर व्यक्त किया गया. कांग्रेसियों के अनुसार वर्ष 2014 में चुनाव के सयम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्कालन युपीए सरकार के खिलाफ सामान्य जनता की जनभावना भडकाई थी. पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर की कीमत महंगे हुए है. अच्छे दिन आयेंगे, ऐसे झूठे और धोखाधडी वाले आश्वासन जनता को दिए और अब महंगाई आसमान छूने लगी है. ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार मोेैन साधकर बैठी है.
उन्होंने जारी पत्र में यह भी कहा हेै कि, देश की जनता के खिलाफ किया यह विश्वास घात है, इसकी फिर से याद दिलाने के लिए आज यह आंदोलन किया गया है. इस आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री की आवाज में भाषण भोंगे पर लगाकर ‘पेट्रोल के दाम कम हुए की नहीं, महंगाई कम हुई की नहीं’ ऐसी रिकॉर्डिंग शुरु की गई. साथ ही ‘पेट्रोल के दाम कम हुए की नहीं, महंगाई कम हुई की नहीं’ ऐसे नारे भी लगाए गए. इस समय पेट्रोल पंप और रास्ते से गुजरने वाले नागरिकों ने यह नारे सुनकर ‘नहीं’ ऐसे नारे लगाए. आंदोलन के दौरान यहां से गुजरने वाले नागरिकों ने इस नए आंदोलन में सकारात्मक प्रतिसाद दिया.
केंद्र सरकार पर नागरिकों की नाराजी आज स्पष्ट दिखाई दी. सामान्य जनता में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के नारे लगाए और नाराजगी व्यक्त की. इस आंदोलन में अभिनंदन पेंढारी, जयश्री वानखडे, शोभा शिंदे, प्रभाकर वानखडे, निलेश गुहे, राजा बांगडे, अनिकेत ढेंगाले, यासिर भारती, सुजाता झाडे, सुनील जावरे, गोपाल धर्माले, विजय वानखडे, अब्दुल अजीम, सादीक शहा, रमेश राजोटे, दिनेश खोडके, अनिल तायडे, योगिता गिरासे, कांचन खोडके, शितल देशमुख, नंदकिशोर कुयटे, सविता धांडे, मैथिली पाटील, शितल राउत, वंदना थोरात, विशाल वानखडे, अनिल काझी, सुरेश रतावा, सुरेश गुप्ता, विशाल गुप्ता, अनिकेत पवार, फादर डेनियल, सलीम मिरावाले, डॉ. बी. टी. देशमुख, राजेश चव्हाण, सुरेश मेहरे, योगेश सोलंके, राहुल तायडे, बबलू वाडेकर जगदीश वानखडे, अभय ढोबले, किशोर रायबोले, अनिल देशमुख, अतुल कालबेंडे, विनोद सुरोसे, महेश येते समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button