कांग्रेसियों का राजकमल पर तीव्र प्रदर्शन
राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने से व्यक्त किया संताप
मोदी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
अमरावती/दि.25 – कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने की खबर मिलते ही अमरावती शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौराहे पर एकठ्ठा होकर मोदी सरकार व भाजपा का तीव्र निषेध किया. साथ ही ‘राहुल तुम संघर्ष करों, हम तुम्हारे साथ है’, ‘नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘चोरो को चोर ही कहेंगे, तानाशाही से नहीं डरेंगे’ जैसे नारे लगाते हुए शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपना संताप व्यक्त किया. साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खारिज किए जाने को देश में अघोषित तानाशाही बताया.
पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस तीव्र प्रदर्शन आंदोलन में बालासाहब भुयार, संजय वाघ, कोमल बोथरा, भालचंद्र घोंगडे, अशोक डोंगरे, राजीव भेले, डॉ. अंजली ठाकरे, गोपाल धर्माले, धीरज हिवसे, मुन्ना राठोड, सलिमभाई मिरावाले, गजानन रडके, संजय शिरभाते, शोभा शिंदे, रवींद्र शिंदे, देवयानी कुर्वे, योगिता गिरासे, भैयासाहेब निचल, मैथिली पाटील, कांचन खोडके, अंजलि उघडे, आशा अघम, अपर्णा मकेश्वर, सोमेश्वर आप्पा मुंजाले, नेमराज देशमुख, गजानन राजगुरे, राजा बांगडे, नितीन कडु, समीर जवांजाल, नीलेश गुहे, अनिकेत ढेंगले, वैभव देशमुख, संकेत कुलट, विक्की वानखडे, संजय बोबडे, मुकेश छंगानी, प्रमोद मेश्राम, नितिन काले, अंकुश डहाके, स्वप्निल महल्ले, नीलेश देशमुख, अरुण बनारसे, मुकेश इंगोले, नारायण चवाटे, गजानन रडके, श्रीधर पुरोहित, मोहन पुरोहित, सुरेश कानोजिया, रमेश दीक्षित, देवदत्त गेडाम, निखिल बिजवे, कृष्णा गुगलमाने, रशीद पठाण, गोपाल हिवराले, प्रकाश नांदुरकर, अभिजीत देशमुख, श्रीकृषणां उडाखे, संजय हिरपुरकर, गोपाल यादव, सुरेश धावडे, सागर यादव, सागर कलाने, प्रवीण रावले, सुरेश इंगले, लखन यादव, निर्मल अहारवार, अरुण रामेकार, अब्दुल नईम, प्रमोद इंगोले, अरुण जयस्वाल, शुभम हिस्साल, केदार भेंडे, विजय आठवले, प्रदीप अर्बट, अभिनय अभ्यंकर, विशाल गुप्ता, सचिन निकम, संजय मोरे,ि दलीप वजहाडे, दिनेश खोडके, सुरेश रतावा, प्रा. बी. टी. अंभोरे, रमेश राजोटे, अतुल कालबेंडे, विजय खंडारे, संकेत साहू, तन्मय मोहोल, अनिकेत क्षीरसागर, स्वराज पोटे आदि सहित शहर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विभिन्न आघाडी व सेल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.