अमरावती

जीएसटी व महंगाई के खिलाफ जिले भर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

अमरावती/दि.6 – पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में दिनों दिन महंगाई बढती जा रही है. पेट्रोल-डिजल व घरेलू गैस की बढती दरों, जीवनावश्यक वस्तुओं पर जीएसटी व अग्निवीर जैसी योजनाओं के चलते सर्वसामान्य लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इस आशय का आरोप लगाते हुए गत रोज अभा कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला ग्रामीण कांग्रेस द्बारा जिले के सभी तहसील मुख्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों का निषेध किया गया.

* मोर्शी
मोर्शी में कांग्रेस की तहसील ग्रामीण व शहर कमिटी ने महंगाई व जीएसटी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने के साथ ही क्षेत्र में गिला अकाल घोषित करने और प्रभावित किसानों को 75 हजार रुपए प्रति हेक्टेेअर की सहायता देने की मांग की. कांग्रेस के मोर्शी शहराध्यक्ष भूषण कोकाटे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर दस्तक दी. इस समय प्रफुल भोजने, नंदकिशोर गांधी, देवेंद्र बोरडे, भाउराव नाचवने, मिलिंद कांबले, प्रकाश काले, केशवराव पांडे, वसीम कुरैशी, जावेद पठाण, रविंद्र बेडकर, मानिकराव पाटील, मधुकरराव धुर्वे, संजय घाटोले, संदिप दामले, दिलीप वाघमारे, सागर ठाकरे व नितीन पन्नासे आदि उपस्थित थे.

* चांदूर रेल्वे
चांदूर रेल्वे तहसील कांग्रेस द्बारा क्षेत्र के पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप के नेतृत्व में तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया और तहसील प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया गया. उस समय खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष गोविंदराव देशमुख, मालखेड सोसायटी के अध्यक्ष प्रभाकर विखार, प्रभाकर वाघ, प्रदीप वाघ, नितीन गोंडाणे, शिट्टू सुर्यवंशी, अमोल कोल्हे, जगदिश आरेकर, प्रफुल कोकाटे, निवास सुर्यवंशी, अशोक चौधरी, सुरेश मेश्राम, नरेंद्र मेश्राम, प्रवीण चिंचे, युवक कांग्रेस के परिश्रित जगताप, संदिप शेंडे, रुपेश तुर्के, शहजाद सौदागर, विलास मोटघरे, अनिस सदागर, बंटी माकोडे, सतपाल वरठे, अनंत पोलाद, सुमेध सरदार, भानुदास गावंडे, नरेश स्थुल आदि उपस्थित थे.

* अचलपुर
अचलपुर में कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष श्रीधरराव काले और शहराध्यक्ष श्रीकांत झोडपे की अगुवाही में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्बारा तहसील कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में पप्पुसेठ चंदनानी, अजीज खान, राहुल गाठे, दिनेश वानखडे, अनिस खान, शहजाद पठाण, दिपक अग्रवाल, इकबाल पटेल, नामदेव तनपुरे, अमोल बोरेकार, आबिद खान, मतीन खान, नरेंद्र येउतकर, सरफराज खान, विशाल खांजोडे, बाला श्रीरसुदे, धीरु अकाले, शाहरुक खान, सुनिल पवार, हिंमतराव डवंगे व बब्बु चौधरी समेत अनेकों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* दर्यापुर
दर्यापुर शहर व तहसील कांग्रेस कमिटी द्बारा तहसील अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले व विधायक बलवंत वानखडे के नेतृत्व में तहसील कार्यालय के सामने आंदोलन करने के साथ ही उपविभागीय अधिकारी को अपनी मांगों का निवेदन सौंपा गया. इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर, शहराध्यक्ष विनोद पवार, एड. अभिजित देवके, बबलराव देशमुख, बालासाहब कोल्हे, प्रदीप देशमुख, संजय बोलोकार, पद्मा भडांगे, अनुराधा खारोडे, रफिक सैय्यद, अदित देशमुख, राजु कराले, प्रकाश चव्हाण, अमोल जाधव, दिलीप चव्हाण, जम्मू पठाण, एड. निशिकांत पाखरे, इब्बू शाह, असलम घानिवाले, रामभाउ साकले व दत्ता कुंभारकर आदि उपस्थित थे.

* वरुड
वरुड तहसील कांग्रेस कमिटी द्बारा तहसीलदार को निवेदन सौंपने के साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों का निषेध किया गया और रास्तें पर उतरकर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. इस समय तहसील अध्यक्ष बाबाराव बहुरुपी की विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मनोज इंगोले, जिला उपाध्यक्ष दिनेश आंडे, सेवा दल जिला महासचिव सुधाकर दौड, शेंदूरजणाघाट शहराध्यक्ष उल्हास लेकुरवाले, अलवेश रडके, स्वप्निल खांडेकर, प्रदीप पवार, अशोक पंडागले, गोपाल स्वर्गे, वासुदेव तायवाडे, विजय चौधरी, अनिल आंडे, दिनेश गाडरे, अजय राउत, निलेश रांगते, नितेश भगत व किशोर कुमरे सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* अंजनगांव सुर्जी
अंजनगांव सुर्जी तहसील व शहर कांग्रेस कमिटी द्बारा विधायक बलवंत वानखडे के नेतृत्व में तहसीलदार कार्यालय के सामने आंदोलन करने के साथ ही तहसीलदार को निवेदन देते हुए बढती महंगाई के खिलाफ तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. इस समय तहसील अध्यक्ष प्रमोद दालु, शहराध्यक्ष प्रदीप देशमुख, रमेश सावले, रुग्वेद सावदे, सुधाकर फरोडे, संजय सरोदे, अमोल घुरडे, मिर्जा जहीर, आशिक अंसारी, विदर्भ बोबडे, अमित बोंडचवर, गजानन आठवले व निखिल कोकाटे आदि उपस्थित थे.

* धामणगांव रेल्वे
धामणगांव रेल्वे तहसील कार्यालय पर पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप के नेतृत्व में ठिय्या आंदोलन करने के साथ ही तहसीलदार जगदिश मंडपे को निवेदन सौंपा गया. इस समय कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष रविश मिरे, जिला बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे, शहराध्यक्ष नितीन कनोजिया, पंचायत समिति सभापति जयश्री शेलोकार, पूर्व उपसभापति नितीन दगडकर, पूर्व सदस्य रवि भुतडा, मुकेश राठी, पूर्व जिप सदस्य मोहन बुसलीकर, अनिता मेश्राम, चंदू डहाने, गजानन चौबे, वैशाली बोरेकर, पूर्व सभापति महादेव समोसे, दाभाडा के सरपंच मुकूंद माहुरे आदि सहित अनेकों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* तिवसा
तिवसा तहसील कांग्रेस द्बारा केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया गया. अब तहसीलदार को अपनी मांगों का निवेदन सौंपा गया. इस समय जिला परिषद के पूर्व सभापति दिलीप कालबांडे, नगराध्यक्ष निलेश वानखडे, पंचायत समिति सभापति रोशन पुनसे, सदस्य कल्पना दिवे, शरद वानखडे, निलेश खुले, सत्तार मुल्ला, शिल्पा हाडे, कांग्रेस कार्याध्यक्ष सतीश पारधी, शहराध्यक्ष सेतु देशमुख, रविंद्र हांडे, जस्बीर ठाकुर, प्रशांत प्रधान, गोकुल कापसे, अक्षय पवार व सुनिल राउत सहित अनेकोें कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* चांदूर बाजार
चांदूर बाजार तहसील एवं शहर कांग्रेस कमिटी में तहसीलदार से मुलाकात करते हुए बढती महंगाई व जीएसटी का विरोध करने के साथ-साथ तहसील में गिला अकाल घोषित करने और प्रभावितों सहायता दिये जाने की मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस समय तहसील अध्यक्ष किशोर देशमुख, बुद्धराज नवले, वासुदेव चव्हाण, आशिष वाकोडे, गोपाल रडके, गजानन देशमुख, मोतीलाल तायडे, विकास सेानार, योगेश निकम, शिवाजी बंड, रमेश वासनकर, गजानन वानखडे व मुजफ्फर अहमद शेख सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* चिखलदरा
जिवनावश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाये जाने के खिलाफ चिखलदरा तहसील कांग्रेस ने गत रोज तहसील कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया. इस समय तहसील अध्यक्ष सहदेव बेलकर, युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल येवले, दयाराम काले, पुन्याजी येवले, उर्मिला झारखंडे, रजनी बेलसरे, गणेश कुमावरे, श्रीकृष्ण स्वर्णे, किशोर झारखंडे, संजु बेलकर, पवन बछले, सोनाली सावरकर व रामप्रसाद पंडोले सहित कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* धारणी
धारणी तहसील कांग्रेस कमिटी द्बारा बढती महंगाई व केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के साथ ही तहसीलदार को अपनी मांगों का निवेदन दिया गया. इस समय पूर्व जिप सदस्य महेंद्रसिंग गैलवार, रामगोपाल मावस्कर, रमेश जयस्वाल, कैलास पटेल, विपिन पटेल, महेंद्र मालवीय, जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, संतोष दयाल सहित कांग्रेस व अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* नांदगांव खंडेश्वर
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने युवक कांग्रेस के महासचिव परिश्रित जगताप के नेतृत्व में तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी को अपनी मांगों का निवेदन प्रस्तुत किया. इस समय दिपक सलाई, अमोल धवसे, सचिन रिठे, अक्षय पारस्कर, सुनिल शिरभाते, दिपक भगत, राजेंद्र सरोदे, विनोद चौधरी, बालासाहब इंगले, देवेंद्र सव्वालाखे, मनिष जगने, प्रसाद भगत, शिवाजी चव्हाण, ज्योतिपाल चवरे, उमेश दाहातोंडे, मोरेश्वर निमठे, संजय कुंभलकर, रमेश ठाकरे, आदित्य मोरे, दिनेश धवस, शेख हारुन, गजानन जवलकर, अजय लाड आदि सहित अनेकों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button