अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा का पठन

अमरावती-जबलपुर ट्रेन को दुबारा शुरू करने की मांग उठाई

* रेल महकमे सहित जनप्रतिनिधियों को सद्बुध्दी मिलने की प्रार्थना की
अमरावती/दि.23- दो दिन पूर्व ही रेल महकमे द्वारा कोविड काल के समय बंद की गई अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हमेशा के लिए बंद करने के संदर्भ में पत्र जारी किया गया था. जिसकी जानकारी मिलते ही अमरावती शहर सहित जिले में रोष व संताप की लहर व्याप्त हो गयी. साथ ही इस ट्रेन को दुबारा शुरू करने की मांग जोर पकडने लगी है. इसी श्रृंखला के तहत कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मिलींद चिमोटे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अमरावती के मॉडेल रेल्वे स्टेशन के समक्ष निषेध प्रदर्शन करते हुए स्टेशन प्रबंधक को रेलमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. साथ ही इस आंदोलन के दौरान हनुमान चालीसा का पठन करते हुए केंद्र सरकार, रेल मंत्रालय व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सद्बुध्दी मिलने की प्रार्थना भी की.
इस आंदोलन के जरिये कांग्रेस पदाधिकारियोें का कहना रहा कि, अमरावती शहर सहित जिले को देश की पूर्व महामहिम श्रीमती प्रतिभाताई पाटील ने इस ट्रेन की सौगात दी थी. साथ ही इस ट्रेन के शुरू होने के चलते अमरावती से जबलपुर के बीच कनेक्टिविटी उपलब्ध हुई थी और इस ट्रेन को यहां से अच्छी-खासी यात्री संख्या व आय भी प्राप्त हो रही थी. परंतु इसी बीच देश में कोरोना की वजह से लगाये गये लॉकडाउन के चलते सभी रेलगाडियों की तरह अमरावती-जबलपुर ट्रेन को भी कुछ समय के लिए बंद कर किया गया और अब पता चल रहा है कि, कोविड काल के चलते बंद की गई इस ट्रेन को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है, जो कि पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के लिए अन्यायकारक फैसला है. अत: रेल प्रशासन ने अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.
इसके साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि, आज अमरावती जिले में दो-दो सांसद है, जो केंद्र सरकार के बेहद नजदिकी है. किंतु इन दोनों सांसदों द्वारा अमरावती शहर सहित जिले के विकास से संबंधित इतने महत्वपुर्ण विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बल्कि दोनों सांसद विकास के मामलों की अनदेखी करते हुए जाति व धर्म की राजनीति करने में व्यस्त है. अत: उन्हें सद्बुध्दी मिलने हेतु कांग्रेस द्वारा आज रेल्वे स्टेशन के सामने हनुमान चालीसा का पठन किया जा रहा है.
इस आंदोलन में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार व प्रदेश सचिव किशोर बोरकर सहित शहर कांग्रेस के पदाधिकारी संजय वाघ, विनोद मोदी, विजय वानखडे, डॉ. मतीन अहमद, हुसेन खान, अभिनंदन पेंढारी, मनोज मिश्रा, विकास तिवारी, अतुल कालबांडे, अनिल देशमुख, योगेश बुंदिले, अवि सोलंकी, सचिन निकम, जनार्दन वानखडे, देवानंद गुडधे, प्रतिक सावले, विजय शिंदे, नाजीम खान, सुनील जयस्वाल, शेख असलम, फैय्याज अली, इरशाद शेख, अय्याज अली, वाहीद शेख, रेहान शेख, सागर यादव, श्याम देशमुख, वैभव देशमुख, मो. निजाम, विठ्ठल वानखडे, मो. अकील, शारीक टेलर, सैय्यद हफीज, मुन्ना राठोड, किशोर रायबोले, राजू भेले, हरीश शिस्ते, निलेश राणे, आदित्य पाटील, योगेश सोलंके, सुरेश गुप्ता, विनोद सुरोसे, शक्ति राठोड, वैभव देशमुख, अनिला काजी, वंदना थोरात, शोभा शिंदे, मोनाली श्रीरामे, कोमल बोथरा, सुनील पडोले, प्रशांत मोकले, मंथन चव्हाण व मुकेश छांगाणी सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button