पीडित सोनी परिवार से कांग्रेसियों ने भेेंट कर दी सांत्वना
पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में डेढ लाख रुपए की सहायता

अमरावती/दि.8- खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के तारखेडा परिसर में रविवार को मनोज सोनी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड प्रकरण से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. वहीं दूसरी तरफ सोनी परिवार घर का कर्ताधर्ता चले जाने से स्तब्ध हो गया है. ऐसी स्थिति में पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम सोनी परिवार के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी. इस समय विलास इंगोले के हाथों सोनी परिवार को डेढ लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई.
पूर्व महापौर विलास इंगोले ने पूर्व पार्षद संजय शिरभाते, राजू भेले, गजानन राजगुरे, अर्चना राजगुरे, सुरेश रतावा, निखिल बिजवे समेत सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनोज सोनी की पत्नी सोनू सोनी और परिवार के अन्य सदस्यों से शुक्रवार की शाम उनके निवासस्थान पहुंचकर भेंट की. घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद विलास इंगोले ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जमा किए गए डेढ लाख रुपए पीडित परिवार को सौंपे. इस अवसर पर घटना को लेकर परिसर के नागरिकों से भी पूर्व महापौर विलास इंगोले ने चर्चा कर घटनाक्रम की जानकारी ली. विलास इंगोले के साथ कांगेे्रस के अनिल पवार, विलास टवलारे, प्रवीण यावले, श्याम देशमुख, संतोष पवार, राजू जंगम, रवि टवलारे, ओमप्रकाश मसले, अनुराग चव्हाण, नीलेश नाचनकर, संकेत उकडे, वैभव बोबडे, सतीश बोबडे, विनोद बोबडे, कृष्णा पवार, निखिल शर्मा, शुभम काशीकर, नंदकिशोर मसले, वैभव राजगिरे, विलास सोनार, पवन बिन्नारे, पंकज मडघे, कुणाल नाचनकर, मनीष मालधुरे, हर्षल बोबडे, भूषण मालधुरे, रोशन अग्रवाल, उज्जवल पुुंड, अंकुश शिरभाते, श्रेयस सावरकर, गोपाल राजगुरे, कुशल बेलसरे, आनंद पवार, यश पवार, गौरव शिरभाते, तेजस टेकाडे समेत सैकडों कार्यकर्ताओं का समावेश था.