अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवटेकडी पर कांग्रेसियों का ‘जोडे मारो आंदोलन’

मालवन में शिव प्रतिमा ढहने का किया निषेध

* राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
अमरावती/दि.2 – सिंधुदुर्ग जिले के मालवन स्थित राजकोट किले में महज 8 माह पूर्व बनाये गये छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला ढह जाने की घटना को लेकर राज्य सरकार पर पुतले के निर्माण में जबर्दस्त भ्रटाचार करने का आरोप लगाते हुए इंडी गठबंधन व महाविकास आघाडी की ओर से स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों ने शिवटेकडी पर ‘जोडे मारो आंदोलन’ किया. साथ ही शिवटेकडी स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्वारुढ पुतले के समक्ष आंदोलन करते हुए राज्य सरकार के भ्रष्टाचार का निषेध किया. इस समय कांग्रेस पदाधिकारियों ने समूचे महाराष्ट्र के आराध्य दैवत रहने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले में भी कमिशन खोरी व भ्रष्टाचार करने वाली सरकार के इस्तीफे की मांग की. साथ ही साथ केंद्र एवं राज्य सरकार सहित भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
आज सुबह 11 बजे के आसपास अच्छी खासी बारिश रहने के बावजूद भी कांग्रेस सहित महाविकास आघाडी के तमाम बडे स्थानीय नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस आंदोलन में हिस्सा लेने हेतु शिवटेकडी पर पहुंचे थे और सभी ने बारिश में भिगते हुए इस आंदोलन में हिस्सा लिया. जिनमें पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, शिवसेना उबाठा की महिला जिला आघाडी प्रमुख प्रीति बंड, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश सचिव हरिभाउ मोहोेड, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष जयश्री वानखडे, युवक कांगे्रस के जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे, विधानसभा प्रमुख वैभव देशमुख, एससी एसटी सेल के जिलाध्यक्ष प्रवीण मनोहर, सेवादल के प्रदीप देशमुख सहित संजय वाघ, राजीव भेले, बालासाहब घोंगडे, प्रशांत वानखडे, सचिन हिवसे, नितिन कदम, सलीम मिरावाले, नितिन तारेकर, सुनील पडोले, सुजाता झाडे, शोभा शिंदे, वंदना थोरात, विजया देशमुख, अपर्णा मकेश्वर, शिरीन खान, भैयासाहब निचल, अनिल माधोगढिया, प्रशांत महल्ले, सुनील जावरे, सचिन निकम, नितिन काले, पंकज मेश्राम, समीर जवंजाल, प्रभाकर वलसे, रवींद्र शिंदे, जावेद साबीर, अतुल कालबेंडे, मनोज कडू, नरेंद्र पडोले, विजय खंडारे, अरुण बनारसे, शुभम बांबल आदि सहित अनेकों उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button