कांग्रेस का विधानसभा चुनावी आगाज कल
आएंगे महाराष्ट्र प्रभारी और अन्य वरिष्ठ नेता
* कांग्रेस भवन में दो जिलों की बैठक
अमरावती/दि. 13 – अगले माह विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है. ऐसे में महायुति और आघाडी दोनों ही चुनावी मोड पर आ गई है. आघाडी की प्रमुख घटक कांग्रेस की दो जिलों अमरावती और यवतमाल की समीक्षा बैठक कल बुधवार 14 अगस्त को कांग्रेस भवन में सबेरे 10 बजे से आयोजित की गई है. जिसमें महाराष्ट्र प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव रमेश चेन्नीथला, प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, मुकुल वासनिक, पक्षनेता बालासाहब थोरात, नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, विधायक यशोमति ठाकुर, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत और अन्य लीडरान उपस्थित रहेंगे.
* शक्ति प्रदर्शन की संभावना
विधानसभा चुनाव के लिए इच्छुकों द्वारा पार्टी टिकट की गुहार लगाई गई है. गत 10 अगस्त को वह प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. अत: कल की समीक्षा बैठक के समय दावेदारों द्वारा शक्ति प्रदर्शन की संभावना देखी जा रही है.
* देशमुख, शेखावत द्वारा आवाहन
जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख और शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत ने बताया कि, अमरावती शहर, अमरावती ग्रामीण और यवतमाल जिला पार्टी समिति की बैठक यह है. अधिकांश नेतागण आज रात ही अमरावती आने की संभावना है. कल बैठक पश्चात दोपहर में नेतागण विमान द्वारा नागपुर से मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे.