* 10 वर्ष में एक रुपया भी निधि नहीं देने का आरोप
अमरावती/दि.9– जिले के चिखलदरा के कांग्रेस शहराध्यक्ष राजेश मांगलेकर ने अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है. राजेश मांगलेकर ने बताया कि, वे विगत 15 वर्ष से चिखलदरा में बतौर निर्माण सभापति कार्यरत थे. वर्तमान में वे चिखलदरा के कांग्रेस शहराध्यक्ष है. जिससे लोगों की अपेक्षाएं पूरी करने में नाकाम होने से उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया है. इतने वर्षों में चिखलदरा के विकास के लिए एक रुपया भी निधि नहीं दिया गया. वर्तमान में राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार है. वहीं जिले में कांग्रेस की पालकमंत्री है, इसके बावजूद भी कई बार मांग किये जाने के बाद भी विकास के लिए निधि नहीं मिल रहा. जिससे व्यथित होकर यह कदम उठाने की बात भी राजेश मांगलेकर ने कहीं.
चिखलदरा में मालखेड की तर्ज पर तालाब विकास, पर्यटन विकास, देवी पॉईंट का विकास, रोजगार के लिए खाउ गल्ली व अन्य प्रोजेक्ट के लिए शासन से कई बार निधि की मांग की गई, लेकिन इस मांग की हर बार उपेक्षा ही हुई. यहीं कारण है कि, लोग कांग्रेस पर नाराजगी जता रहे है. कांग्रेस पदाधिकारी भी अपने वरिष्ठों की अनदेखी से नाराज है. यहीं वजह है कि, हाल ही में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने चिखलदरा के गाविलगढ का दौरा किया. तब उनके दौरे में एक भी स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित नहीं था. जिससे कांग्रेस के वरिष्ठों के प्रति कार्यकर्ताओं में नाराजगी जाहीर हो रही है. ऐसे में अब कांग्रेस शहराध्यक्ष द्बारा इस्तीफा देने का मन बना लेने से चिखलदरा कांग्रेस के बूरे दिन शुरु होने की चर्चा व्याप्त है.