-
अमर काले व प्रकाश तायडे ग्रामीण के प्रभारी
-
पूर्व विधायक जगताप पर नागपुर व चंद्रपुर का जिम्मा
अमरावती/दि.12 – स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने हेतु किये जा रहे प्रयासों के तहत पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने शहर व ग्रामीण के प्रभारी व सहप्रभारी पद पर कांग्रेस पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. जिसके तहत अमरावती शहर के प्रभारी व सहप्रभारी पद पर शकुर नागानी व धनंजय देशमुख तथा अमरावती जिला प्रभारी व सहप्रभारी पद पर पूर्व विधायक अमर काले व प्रकाश तायडे की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही चांदूर रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप को नागपुर शहर व चंद्रपुर ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही हरिभाउ मोहोड को नागपुर ग्रामीण का सहप्रभारी नियुक्त किया गया है.
बता दें कि, प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा प्रभारी व सहप्रभारी पदों पर नियुक्ति करने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों से आवेदन मंगाये गये थे. हालांकि इसमें से सभी को उनके मनमाफिक जिले नहीं मिले है. किंतु फिर भी प्रभारियों व सहप्रभारियों के गृहनगर व जिम्मेदारीवाले शहर अथवा ग्रामीण क्षेत्र की भौगोलिक दूरी को कम से कम रखने का प्रयास किया गया है. साथ ही प्रभारी व उपप्रभारी पदों पर नियुक्ति करते समय आपसी गुटबाजी व अंतर्कलह की राजनीति को दूर करने का प्रयास भी किया गया.
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के गृह जिले भंडारा व गोंदिया का प्रभार विधायक अभिजीत वंजारी पर सौंपा गया है. साथ ही राजा तिडके को भंडारा तथा विनय नले को गोंदिया का सहप्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही नागपुर शहर सहित चंद्रपुर ग्रामीण का प्रभार सौंपे गये पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के सहयोग हेतु वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजहर हुसेन के पुत्र डॉ. जिशान हुसेन को नागपुर शहर व संजय महाकालकर को चंद्रपुर ग्रामीण का सहप्रभारी बनाया गया है. वहीं नागपुर ग्रामीण में वामनराव कासावार प्रभारी तथा रविंद्र दरेकर व हरिभाउ मोहोड सहप्रभारी नियुक्त किये गये है. साथ ही चंद्रपुर शहर का जिम्मा किशोर गजभिये तथा विपीन बावर को सौंपा गया है. इसके अलावा बुलडाणा हेतु नाना गावंडे, मदन भरगड व दिलीप भोजराज, वाशिम हेतु भगवान देशमुख व डॉ. स्वाती वाकेकर, अकोला ग्रामीण हेतु दिलीप सरनाईक व नंदकुमार कुयटे, अकोला शहर हेतु डॉ. अविनाश वारजूरकर व जावेद परवेज अंसारी, यवतमाल हेतु संजय राठोड, प्रशांत गावंडे व रामविजय बुरूंगले, वर्धा हेतु विनोद दत्तात्रय व अमर वर्हाडे तथा गडचिरोली हेतु डॉ. नामदेव किरसान व शिवा राव को प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त किया गया है.
किसे कहां मिली जिम्मेदारी
अमरावती विभाग
कार्यक्षेत्र प्रभारी सहप्रभारी
अमरावती शहर शकुर नागानी धनंजय देशमुख
अमरावती ग्रामीण अमर काले प्रकाश तायडे
बुलडाणा नाना गावंडे मदन भरगड व दिलीप भोजराज
वाशिम भगवान देशमुख डॉ. स्वाती वाकेकर
अकोला शहर डॉ. अविनाश वारजूरकर जावेद परवेज अंसारी
अकोला ग्रामीण दिलीप सरनाईक नंदकुमार कुयटे
यवतमाल संजय राठोड प्रशांत गावंडे व राजविजय बुरूंगले
नागपुर विभाग
कार्यक्षेत्र प्रभारी सहप्रभारी
नागपुर शहर वीरेंद्र जगताप डॉ. जिशान हुसेन
नागपुर ग्रामीण वामनराव कासावार हरिभाउ मोहोड व रविंद्र दरेकर
वर्धा विनोद दत्तात्रय अमर वर्हाडे
भंडारा अभिजीत वंजारी राजा तिडके
गोंदिया अभिजीत वंजारी विनय नले
चंद्रपुर ग्रामीण वीरेंद्र जगताप संजय महाकालकर
चंद्रपुर शहर किशोर गजभिये विपीन बावर
गडचिरोली डॉ. नामदेव किरसान शिवा राव
ओझा व अग्निहोत्री विदर्भ से बाहर
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रामकिसन ओझा तथा उमाकांत अग्निहोत्री को क्रमश: जालना व उल्हासनगर का प्रभारी बनाया गया है. जहां पर अनिल मुंडे व मनोज शिंदे को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है. विदर्भ क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले कांग्रेस के इन दो बडे नेताओं को विदर्भ क्षेत्र के बाहर प्रभारी बनाये जाने को लेकर काफी आश्चर्य भी व्यक्त किया जा रहा है.