अमरावती

केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस का साइकिल मोर्चा

बढती मंहगाई पर रोक लगाई जाए

  • ओबीसी राजनीति आरक्षण कायम रखने की मांग

  • चिखलदरा ग्रामीण कांग्रेस कमेटी का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में अमरावती जिला कांग्रेस व चिखलदरा तहसील ग्रामीण कांग्रेस कमेटी व्दारा साइकिल मोर्चा का आयोजन किया गया था. साइकिल मोर्चा में जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक विरेंद्र जगपात, दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे के नेतृत्व में केंद्र सरकार का निषेध जताते हुए सीधे विभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंचा.
केंद्र सरकार व्दारा पेट्रोल, डीजल, घरेलू रसोई गैस व खाद्य तेल के बढाए गए दाम कम करवाने की मांग की और साथ ही ओबीसी राजनीति आरक्षण कायम रखने की मांग भी इस समय की गई. मंगलवार को जिला परिषद सभापति दयाराम काले के नेतृत्व में चिखलदरा तहसील कांग्रेस कमेटी व्दारा साइकिल मोर्चा निकाला गया था. जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों का निषेध व्यक्त किया गया.
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल के दरों में पिछले सात वर्षो में की गई बढोत्तरी में 22 लाख करोड रुपए का नफा केंद्र सरकार को हुआ है. केंद्र सरकार व्दारा लगाए गए टैक्स की वजह से पेट्रोल व डीजल की किमतें बढी है. बगैर टैक्स लगाए पेट्रोल 32 रुपए 72 पैसे तथा डीजल 33 रुपए 46 पैसे है. केंद्र सरकार व्दारा भरमसाट टैक्स लगा दिए जाने की वजह से फिलहाल पेट्रोल के दाम 106 रुपए लीटर है तथा डीजल के 96 रुपए व रसोई गैस सिलेंडर के दाम 850 रुपए है. तत्काल बढे हुए दाम कम किए जाए, किसानों को फसलों का समर्थन मूल्य दिया जाए, कृषि कानून रद्द किया जाए ऐसी मांग की गई.
इस अवसर पर चिखलदरा तहसील ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्रीकृष्ण संगणे, जिप समाजकल्याण सभापति दयाराम काले, रजनी बेलसरे, लीलाबाई मरस्कोल्हे, भास्करराव हमरकर, नानाकराम ठाकरे, राहुल येवले, यशवंत काले, राजेश मांगलेकर, प्रमिला कंदिलवाल, विलास बोरेकर, विन्सेड चंदानी, राजू भालेराव , शफीभाई, शेख भिक्कन, राजेश तोटे, तुषार गायन, पियुष मालवीय, लालाजी दहीकर, खानजी तोटे, अमित बेलकर, रविंद्र झाडखंडे, किशोर झााडखंडे, सहदेव बेलकर, मंगल कोगे, करण बेलकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button