अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम को प्रभावी रुप से अमल में लाये
अमरावती रेंज के नागरिक हक्क सुरक्षा पुलिस अधिक्षक डॉ.दत्ताराम राठोड के निर्देश
प्रतिनिधि/ दि. 14
अमरावती- अमरावती रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना की अध्यक्षता में रेंज के पांचों जिलों के पुलिस अधिक्षक, सभी अपर पुलिस अधिक्षक, उपविभागीय पुलिस अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक गुगल मीट के जरिए आयोजित की गई. इस बैठक में अमरावती रेंज के नागरी हक्क सुरक्षा विभाग के पुलिस अधिक्षक डॉ.दत्ताराम राठोड ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम को प्रभावी रुप से अमल में लाने के निर्देश दिये.
इस बैठक में अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों पर होने वाले अत्याचारों की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए आवश्यक उपाय योजना करने, इसके अलावा महिलाओं पर होने वाले अन्यायों की दखल लेने व प्रलंबित अपराधों का भी जायजा लिया गया. जांच अधिकारियों को इन मामलों की जांच करते समय आने वाली दिक्कतों के अलावा कानूनन अपराध दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता अथवा पीडित व्यक्ति को तत्काल आर्थिक मदद कैसे दी जाए, इस प्रक्रिया के बारे में भी मार्गदर्शन किया गया. इस गुगल मीट बैठक में रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना ने भी संबंधित आला अधिकारियों को मार्गदर्शन किया. इस ऑनलाइन बैठक में एपीआई आशिष इंगले सहित रेंज के पांचों जिलों के पुलिस अधिक्षक परिक्षेत्र के अपर पुलिस अधिक्षक व सभी पुलिस उपविभागीय अधिकारी शामिल हुए.