अमरावती

गुरुवार की बजाय अब शुक्रवार को कांग्रेस की सायकल यात्रा

पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस दर वृध्दि का विरोध करेंगे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – जिना मुश्किल कर देने वाले महंगाई के विरोध में अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से 8 जुलाई को भव्य सायकल यात्रा का आयोजन किया गया था. किंतु महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आदेश के अनुसार यह सायकल यात्रा अब 9 जुलाई को आयोजित कि गई है.
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के गलत नीतियों के चलते पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस, खाद्य तेल समेत अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की महंगाई भारी मात्रा में बढ चुकी है. इस जानलेवा महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की सूचना के अनुसार आंदोलन का समयबध्द कार्यक्रम हाथों में लिया गया है. उसके अनुसार गुरुवार 8 जुलाई को होने वाली महंगाई के विरोध में कांग्रेस की भव्य सायकल यात्रा का आयोजन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आदेश के अनुसार 9 जुलाई को आयोजित किया गया है. इसकी नोंद लेने का आह्वान शहर कांग्रेस कमिटी की ओर से किया गया है. पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख, अमरावती शहर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले की प्रमुख उपस्थिति में 9 जुलाई को भव्य सायकल यात्रा निकाली जाएगी. ज्येष्ठ नेता, नगर सेवक, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवा दल, पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि ने बडी मात्रा में गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर सुबह 10 बजे उपस्थित रहने का आह्वान अमरावती शहर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button