अमरावतीविदर्भ

कांग्रेस का २ अक्तूबर को धरना आंदोलन

अमरावती/दि.२९ – केंद्र सरकार ने किसान विरोधी विधेयक संसद में मंजूर कर लिया हेै. इस नये काले कानून के कारण खेती और किसान पूरी तरह से बर्बाद होंगे. इसके कारण किसान विरोधी कानून के खिलाफ पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिरुध्द उर्फ बबलू देशमुख, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, विधायक बलवंत वानखडे, विधायक सुलभा खोडके के नेतृत्व में २ अक्तूबर को इर्विन चौक में सुबह १० बजे धरना आंदोलन किया जाएगा. इस आंदोलन में सभी कार्यकर्ताआें को उपस्थित रहने का आह्वान जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने किया हैं.
इसी तरह इस किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर २ अक्तूबर को सुबह ११ बजे जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आंदोलन कर किसान विरोधी काला कानून पीछे लेने की मांग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की जाएगी. इस आंदोलन के समय कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, पार्षद, कार्यकर्ता उपस्थित रहे, ऐसा आह्वान कांग्रेस के शहराध्यक्ष किशोर बोरकर ने की है.

Related Articles

Back to top button