-
जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख की उपस्थिति में समीक्षा
अमरावती/दि.10 – अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी ने 1 अप्रैल से संगठन चुनाव का कार्यक्रम गठित किया है. इसके मद्देनजर देशभर में डिजिटल सदस्यता पंजीयन अभियान किया जा रहा है. अमरावती जिले में 2639 बुथों पर 10556 कार्यकर्ताओं की इसके लिए नियुक्ति की गई है. हर बुथ पर चार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसकी समीक्षा व नियोजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू देशमुख ने की. बैठक में पार्टी के तहसील अध्यक्षों के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव और संगठन चुनाव के मद्देनजर कम्प्युटर सदस्यता पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है. अमरावती जिले में इस डिजिटल सदस्यता पंजीयन अभियान का नियाजन किया गया है. सदस्यता पंजीयन के साथ ही कांग्रेस विचारधारा सभी तक पहुंचाने का आग्रह जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने किया.
जिले में अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया गया. इस समय प्रकाश कालाबांडे, सुधाकर भारसाकले, बालासाहब हिंगणीकर, भैय्यासाहब मेटकर,सुनील गावंडे,श्रीकांत गावंडे,गिरीश कराले, परीक्षित जगताप,अक्षय पारस्कर,समाधान दहातोंडे,विशाल भट्टड, श्रीकांत पोटदुखे, अब्दुल कलाम, सलामोद्दीन, मयूर देशमुख, प्रशांत गोरले, प्रवीण कडू, विदर्भ कुमार बोबडे, किशोर खडसे, फिरोज खान, भैय्यासाहब वानखडे,प्रदीप वाघ, किशोर देशमुख, श्रीधर काले, सहदेव बेलकर,मुकूंद देशमुख,बाबाराचव बहुरुपी, वीरेंद्रसिंह जाधव, महेेंद्रसिंह गहेरवार, राजेश मांगलेकर, शेख मुख्तारभाई, विनोद पवार, श्रीनिवास सूर्यवंशी, धवसे, सेतु देशमुख उपस्थित थे.
बुथ कमिटी की समीक्षा
जिले में कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए बबलू देशमुख ने बुथ कमेटी की समीक्षा करने का आग्रह कांग्रेसी पदाधिकारियों से किया. जिले में 10 लाख से अधिक सदस्यों के पंजीयन का लक्ष्य रखने की जानकारी उन्होंने दी.