अमरावतीमुख्य समाचार

अदानी समूह के महाघोटाले के खिलाफ कांग्रेस का तहसील स्तर पर पर्दाफाश आंदोलन

राष्ट्रीयकृत बैंक और एलआईसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

अमरावती/ दि. ९-अदानी समूह के महाघोटाले के खिलाफ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के निर्देशानुसार राष्ट्रीयकृत बैंक और एलआईसी कार्यालय के सामने आज पर्दाफाश आंदोलन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति मित्र अदानी के संबंध का सबसे ज्यादा फायदा अदानी ग्रुप को मिल रहा है. जब देश वर्तमान में गंभीर आर्थिक संकट में है, केंद्र की भाजपा सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को अदानी समूह को बेचने का फैसला किया है. एलआईसी और एसबीआई जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों में मध्यम वर्ग, कर्मचारियों और आम लोगों द्वारा निवेश की गई मेहनत की कमाई को मोदी सरकार ने अदानी समूह में जबरन निवेश कर दिया. अदानी समूह में बड़ा घोटाला सामने आने से लोगों को अपने पैसे के डूबने का डर है. मोदी सरकार की उद्योगपति नीति के कारण अदानी घोटाला उजागर हो गया है. जनता का पैसा सुरक्षित रहने और इस महाघोटाले का पर्दाफाश हो, इसके लिए इस महाघोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन करने का निर्णय लिया. प्रदेशाध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के निर्देश नुसार गुरुवार को तहसील स्तर पर आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में सभी वरिष्ठ नेता, पूर्व व विद्यमान विधायक, संगठन-विभाग व सेल के पदाधिकारी, स्थानीय निकाय संस्था व सहकारी संस्था के पदाधिकारियों ने सहभागी होकर नारेबाजी की. इस समय अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विरेंद्र जाधव, तहसील अध्यक्ष एड.अमित गावंडे, गजानन राठोड, अफसर भाई कुरेशी, विठ्ठल मोहोड, डॉ.चंद्रशेखर कुरलकर, प्रशांत पाटील, धर्मेंद्र यावले, पप्पू बोबडे, घनश्याम बोबडे, युसूफ शाह, अहमद साहेब, कय्युमशाह, पप्पू बनारसे, राजू कुर्हेकर, मनोज निर्मल, प्रवीण टेकाडे, इम्तेयाज अहमद, प्रमोद तसरे, आदि तहसील ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button