कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन
संभाजी भिडे के बयान का किया जबर्दस्त निषेध
* पुतले व फोटो पर बरसाए जूते-चप्पल, नारेबाजी भी की
अमरावती/दि.31 – विगत 27 जुलाई को अपने अमरावती दौरे के तहत अपने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संस्थापक अध्यक्ष संभाजी भिडे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था. जिस पर अपना तीव्र रोष व संताप व्यक्त करते हुए शहर व जिला कांग्रेस द्बारा आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पर जबर्दस्त धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही संभाजी भिडे के बयान की कडी नींदा करते हुए भिडे के पुतले व फोटो पर चप्पल-जूते बरसाए. साथ ही भिडे के पुतले को फांसी के फंदे पर भी लटकाया. इस समय संभाजी भिडे को दो सरनेम रहने के चलते दो पिता की संतान बताते हुए कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी की तथा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग उठाई कि, महात्मा गांधी व महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे महापुरुषों को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले संभाजी भिडे के खिलाफ जल्द से जल्द कडी से कडी कार्रवाई की जाए.
उल्लेखनीय है कि, विगत 27 जुलाई को अमरावती में आयोजित बैठक के दौरान संभाजी भिडे द्बारा महात्मा गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दिए जाते ही कांग्रेस ने अमरावती सहित समूचे राज्य में इस बयान का विरोध करना शुरु कर दिया था. जिसके तहत आज कांग्रेस ने देशव्यापी निषेध प्रदर्शन आंदोलन किया. जिसमें कांग्रेस की शहर व जिला इकाइ ने आज सुबह 12 बजे स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पर दस्तक देते हुए जोरदार नारेबाजी व निषेध किया. जिसमें कांग्रेस, युवक कांग्रेस व महिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. दोपहर 12 से 1.30 बजे तक चले इस आंदोलन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व विधायक एड. यशोमति ठाकुर, पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख व शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख एवं पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे की अगुवाई के तहत कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए संभाजी भिडे के बयान को लेकर अपना रोष व संताप व्यक्त किया.
इस आंदोलन में पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप, प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल, महिला शहर अध्यक्ष अंजली देशमुख, मिलींद चिमोटे, दिलीप एडतकर, किशोर बोरकर, पंकज मोरे, निलेश गुहे, अ. रफीक पत्रकार, गुड्डु हमीद, संकेत कुलट सहित जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, पूर्व पार्षद, एनएसयुआई, अनुसुचित जाती-जनजाती सेल, अल्पसंख्यक सेल, सेवादल, शिक्षक सेल, विधी सेल, व्यापारी सेल, पदविधर सेल, उत्तर भारतीय सेल, सहकार सेल, सोशल मिडिया सेल ट्रांसपोर्ट सेल आदि के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.
* कांग्रेस के मोर्चे में शामिल हुआ भीम ब्रिगेड
आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जिला व शहर कांग्रेस का आंदोलन शुरू ही था. इस बीच भिम ब्रिगेड के राजेश वानखड़े व उनके कार्यकर्ताओं ने भिड़े का पुतला लाकर जलाने का प्रयास किया. किंतु ऐन वक्त पर पुलिस ने पुतला जब्त कर लिया. जिसके बाद राजेश वानखड़े ने पुतला वापिस मांगते हुए आंदोलन करने की बात पुलिस अधिकारियों से की. मगर पुलिस कर्मियों ने संभाजी भिड़े का पुतला देने से साफ मना किया. जिसके चलते कुछ देर तक पुतला को लेकर छिनाझपटी चली. जिसके बाद पुलिस ने राजेश वानखड़े सहित भीम ब्रिगेड के अन्य पदाधिकारियों को डिटेन किया और उन्हें गाडगे नगर थाने ले जाया गया. जहां पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के उपरान्त उन्हें समझाइश देकर छोड दिया गया.