अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस की इर्विन चौक से नया अकोला अभिवादन यात्रा कल

विधायक यशोनति ठाकुर ने इस पदयात्रा में नागरिकों को शामिल होने का किया आवाहन

* वरिष्ठ विचारक रावसाहब कसबे और कैलास कामोदे करेंगे मार्गदर्शन
अमरावती/दि.5 – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन निमित्त जिला व शहर कांग्रेस कमिटी की तरफ से इर्विन चौक से श्रद्धा भूमि नया अकोला तक बुधवार 6 दिसंबर को अभिवादन यात्रा का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर वरिष्ठ विचारक रावसाहब कसबे और कैलास कामोदे आदि मान्यवर मार्गदर्शन करेंगे.
अमरावती जिला ग्रामीण कांग्रेस और शहर कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में इर्विन चौक अमरावती से श्रद्धा भूमि नया अकोला निकाली जानेवाली यह अभिवादन यात्रा सुबह 9 बजे इर्विन चौक से प्रारंभ होगी. शहर के पंचवटी चौक, कठोरा नाका, हर्षराज कॉलोनी, नवसारी, वलगांव मार्ग से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के अस्थी स्मारक स्थित श्रद्धा भूमि नया अकोला में इसका समापन होगा. पश्चात नया अकोला के जिला परिषद प्रांगण में अभिवादन सभा आयोजित की गई है. विधायक एड. यशोमति ठाकुर, वरिष्ठ विचारक रावसाहब कसबे, कैलास कामोद आदि मान्यवर मार्गदर्शन करेंगे. अभिवादन यात्रा में विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू उर्फ अनिरुद्ध देशमुख, शहर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कांचनमाला गावंडे, प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अंजलि ठाकरे, अमरावती उपज मंडी के सभापति हरीश मोरे, पूर्व बांधकाम सभापति जयंत देशमुख, जिला अल्पसंख्यांक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकंदर खां पठान, किशोर बोरकर, हरिभाऊ मोहोड, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भैया पवार, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मोरे, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष प्रवीण मनोहर, प्रदीप देशमुख, ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष संजय नागोने, सरपंच सुजाता तीडके आदि मान्यवर उपस्थित रहेंग
* कन्हैयाकुमार की मौजूदगी
सीडब्ल्यूसी सदस्य कन्हैयाकुमार यह डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन निमित्त जिला कांग्रेस व शहर कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जानेवाली अभिवादन यात्रा में शामिल होनेवाले है. साथ ही जिला परिषद के मैदान पर होनेवाली अभिवादन सभा में उपस्थित रहकर वें मार्गदर्शन करेंगे.

* अभिवादन यात्रा में हो शामिल
भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुरोगामी विचारो पर चलनेवाली कांग्रेस पार्टी है. उनके विचारो के मुताबिक ही पार्टी की नीति है. समाज के शोषित, पीडितो को न्याय देने के लिए कांग्रेस पार्टी कटिबद्ध है. उसी निमित्त डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की स्मृति को अभिवादन करने के लिए जिला कांग्रेस व शहर कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में यह अभिवादन यात्रा आयोजित की गई है. इस यात्रा में नागरिकों को बडी संख्या में शामिल होने का आवाहन विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने किया है.
* बडी संख्या में ले सहभाग -बबलू देशमुख
मंगलवार 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे आयोजित इर्विन चौक से नया अकोला डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की अस्थी स्मारक यात्रा में सहभागी होने का आवाहन कांगे्रस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने किया है.

Related Articles

Back to top button