अमरावती

29 को महंगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल मोर्चा

धामणगांव कांग्रेस कमिटी द्बारा भाजपा सरकार का जताया जाएगा निषेध

पत्रकार परिषद में दी जानकारी
चांदूर रेल्वे -दि.27 पूर्व विधायक प्रा. विरेंद्र जगताप के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ कांगे्रस पार्टी द्बारा हल्लाबोल मोर्चा का आयोजन 29 अगस्त को किया गया है. जिसमें बढती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार का निषेध व्यक्त किया जाएगा. ऐसी जानकारी धामणगांव रेल्वे विधानसभा कांग्रेस कमिटी द्बारा पत्रकार परिषद में दी गई. उपस्थित पत्रकारों को बताया गया कि, गया कि, संपूर्ण भारत में कांग्रेस कमिटी की ओर से भाजपा सरकार का आंदोलन कर निषेध किया जा रहा है. पडौसी देश श्रीलंका में भी इसी तरह के आंदोलन शुरु है. वहां के राष्ट्रपति ने महंगाई को लेकर किसी भी प्रकार की उपाय योजना नहीं की. जिससे श्रीलंका के राष्ट्रपति को महंगा पडा और श्रीलंका आज बर्बाद होेने की कगार पर है.
पिछले 8 सालों से भाजपा द्बारा द्बारा भी इसी तरह की भूमिका ली जा रही है. गरीबों को झूठे आश्वासन दिये जा रहे है. वोटों के लिए देश का सत्यानाश करने का कार्य भाजपा सरकार द्बारा किया जा रहा है. सरकार को जागृत करने का काम कांग्रेस कमिटी द्बारा किया जा रहा है. जिसमें हल्लाबोल मोर्चे का आयोजन किया गया है. देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है. पहली बार किसी सरकार ने भोजन की थाली पर टैक्स लगाया है. जिसमें अंकुरित अनाज पनीर, दूध आदि पर टैक्स लगाकर गरीब जनता को लूटा है. ईडी का इस्तेमाल कर राज्य में एकनाथ शिंदे व फडणवीस सरकार स्थापना कर करने के लिए सुरत व गोहाटी में हजारों-करोडों रुपए खर्च किये गये. जिसकी वसूली के लिए राज्य में बिजली के दामों में वृद्धि कर सर्वसाधारण नागरिकोें को झटका दिया गया.
अतिवृष्टी के चलते जिन किसानों का नुकसान हुआ है. उन्हें नुकसान भरपाई के लिए और राज्य मेें गिला अकाल घोषित किया जाए व शत-प्रतिशत अनुदान दिया जाए, इसके लिए हल्लाबोल मोर्चें का आयोजन किया गया है. 29 अगस्त को आयोजित हल्लाबोल मोर्चा मेें शामिल होने का आवाहन कांग्रेस कमिटी द्बारा किया गया. ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में दी गई. पत्रकार परिषद में महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव परिक्षित जगताप, पूर्व सभापति प्राध्यापक व पूर्व नगराध्यक्ष निलेश सुर्यवंशी, धामणगांव विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप शेंडे, पूर्व नगर सेवक गोटू गायकवाड, प्रफुल कोकाटे, सुमेध सरदार, हर्षल वाघ, रुपेश कुडके, शहजाद सौदागर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button