महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का हल्लाबोल
राजकमल चौराहें पर केंद्र सरकार के खिलाफ जाहीर निषेध आंदोलन
अमरावती/दि.5 – कांग्रेस ने महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. आज कांग्रेस ने शहर के राजकमल चौक पर जाहीर निषेध आंदोलन कर तेजी से बढती महंगाई, पेट्रोल, डिझल, घरेलू गैस के बढे हुए दाम, जीवनावश्यक वस्तुओं पर लगाया गया जीएसटी के कारण आम अवाम का जीना मुश्किल हो गया है. केंद्र सरकार को देश के युवकों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. इसलिए जल्दबाजी में सैन्य भरती के लिए अग्निपथ योजना लाकर देश के युवाओं का भविष्य खतरे में डाल दिया है. ऐसे कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के निर्देशानुसार इस आंदोलन का आयोजन किया गया था. आंदोलन में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता दिलीप येडतकर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, भैय्या पवार, किशोर बोरकर, आसिफ तवक्कल, डॉ. अंजली ठाकरे के प्रमुख उपस्थिति में कांग्रेस के असंख्य कार्यकर्ता शामिल हुए, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार के नीतियों का कडे शब्दों में निषेध किया.
इन दिनों लोगों को 2 समय का खाना बनाना भी कठिण हो गया है. रोजगार खत्म कर करोडों युवकों को उनके हाल पर छोड दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आश्वासन देश की जनता को दिये थे. वे सारे आश्वासन आज झूठे साबित हुए है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घरेलू गैस के दाम 450 रुपए थे. उस पर 200 रुपए सबसीडी मिलती थी. आज वहीं गैस सिलेंडर 1100 रुपए का हो गया है और सबसीडी भी बंद हो गई. देश की आर्थिक स्थिति खराब कर देश को श्रीलंका के मार्ग पर ले जाने का काम मोदी सरकार द्बारा किया जा रहा है. ऐसा प्रतिपादन शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने किया. आंदोलन दौरान कांग्रेस, एनएसयूआर, महिला कांग्रेस द्बारा सरकार के खिलाफ तीव्र नारेबाजी की गई. मोदी सरकार हाय हाय, वा रे मोदी तेरा खेल, सस्ती दारु महंगा तेल जैसे नारे लगाकर केंद्र सरकार का निषेध किया गया. आंदोलन में संजय वाघ, बालासाहब भुयार, विनोद मोदी, आनंद भामोरे, भैय्यासाहब निचल, अब्दूल रउफ, अशोक रेवस्कर, अभिनंदन पेंढारी, प्रदीप हिवसे, सलीम बेग, अनिल माधवगडिया, भालचंद घोंगडे, रमेश राजोटे, शोभा शिंदे, अर्चना सवई, जयश्री वानखडे, देवयानी कुर्वे, मैथीली पाटील, सविता धांडे, निलेश गुहे, अमोल इंगले, वैभव देशमुख, समीर जवंजाल, अनिकेत ढेंगले, एजाज पहलवान, शक्ति राठोड, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, यासिर भारती, संकेत कुलट, कीर्तिमाला चौधरी, सुजाता झाडे, अनिल काजी, संजय बोबडे, संंदेश सिंघई, सुरेश कनोजिया, प्रा. अनिल देशमुख, दिनेश खोडके, विक्की वानखडे, नितीन कदम, राजेश चव्हाण, सुनिल पडोले, सुनिल जावरे, गोपाल धर्माले, विजय वानखडे, संतोष केशरवाणी, बबनराव कालमेघ, विजय आठवले, गजानन जाधव, अंकुश डहाके, सचिन निकम, शम्स परवेज, प्रदीप अरबट, महेश व्यास, बाबा नवाब, नौशाद अली, बिलाल खान, अनिल देशमुख, योगेश सोलंके, विजय अनासाने, किशोर रायबोले, सागर यादव, जनार्दन वानखडे, अमर देशकर, सामीउल्ला खान, राजु मसराम, प्रकाश पहुरकर, देवदत्त गेडाम, अतुल कालबेंडे, विजय खंडारे, विजय शिंदे, दादाराव जाधव, रोहण चिमोटे, नवनीत मोहोड, मुकेश चांगणाई, डॉ. मतीन अहमद, डॉ. मजहर अली, अशफाक खान, अनिल तायडे, अमर भेरडे, सुरेश इंगले, सुजल इंगले, जयश्री श्रीरामे, गजानन रडके, मोहम्मद निजाम, अरुण बनारसे, किरण सौरकर, शरद ठोसरे, नदीम मुल्ला समेत असंख्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.
* हममे से कोई भी मोदी सरकार से नहीं डरता- यशोमति ठाकुर
केंद्र की मोदी सरकार को सामान्य नागरिकों की कोई चिंता नहीं है. आम लोगों का उत्पीडन कर किसानों पर अन्याय करने का काम यह सरकार कर रही है. सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर दमन की नीति अपनाई जा रही है, ऐसा कहते पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कडे शब्दों में प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार की नींदा की. आम लोगों पर महंगाई का बोझ बढाने के साथ ही जीवनावश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर लोगों को दिवालिया बनाने की कोशिश सरकार कर रही है. रुपए का अवमूल्यन हुआ है, देश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई. इसी के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन शुरु किया है. हम इस अन्याय को कभी बर्दाश्त नहीं करेेंगे, हममे से कोई भी मोदी सरकार से नहीं डरता, हम कांग्रेस के कार्यकर्ता है, जमीन से जुडे लोग है. इस सरकार ने लगातार किसानों के साथ अन्याय किया है, ऐसा कहते एड. यशोमति ठाकुर ने केंद्र सरकार के खिलाफ तीव्र भावना व्यक्त की.