* बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी
* शेखावत, इंगोले के नेतृत्व में आंदोलन
अमरावती/दि.18 – शहर भर में प्रमुख सडकों पर गड्ढों की भरमार और विविन्न भागों में व्याप्त गंदगी के आलम के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस ने आज दोपहर महानगर पालिका में आयुक्त के केबिन के ठीक सामने हल्लाबोल आंदोलन किया. 5 वर्षों तक मनपा में सत्ता में रही भाजपा के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व नगर सेवक मुन्ना राठोड, संजय शिरभाते, हिवसे आदि ने किया. आंदोलन में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महिलाएं भी सम्मीलित हुई. मनपा पर जोरदार नारेबाजी से माहौल गरमा गया था. आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को निवेदन देकर सडकों का उल्लेख किया गया. जिनकी तत्काल मरम्मत की जोरदार मांग कांग्रेस ने उठाई.
* दिवाली सिर पर, सर्वत्र गंदगी
कांग्रेस ने आंदोलन दौरान बाकायदा बैनर लाये. इसी प्रकार शहर के विभिन्न भागों में फैले कचरें के ढेर के प्रतीक के रुप में कटला भरकर कचरा भी वहां लाया था. शहर में दिवाली का बडा त्यौहार सिर पर रहने के बावजूद साफ-सफाई के घोर अभाव की ओर कांग्रेस ने प्रशासक तथा निगमायुक्त का ध्यान खींचा. उन्होंने इसके लिए भी बीजेपी पर तोहमत लगाई और कहा कि, घर-घर जाकर कचरा जमा करने वाली गाडियां कई भागों में 15 दिन और महिना भर नहीं फटकती हैं. ऐसे ही सडकों के उदाहरण देकर उनकी मरम्मत नहीं होने की तरफ ध्यान खींचा. सडकों की तुरंत मरम्मत की मांग कांग्रेस ने की. आंदोलन में सर्वश्री अभिनंदन पेंढारी, संजय शिरभाते, संजय जवंजाल सहित महिला पदाधिकारी और बडी संख्या में कार्यकर्ता पूरे जोश से सहभागी हुए.