अमरावती

कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान ने बडनेरा वासियों को ध्यान किया आकर्षित

बडनेरा / दि. १५– शहर में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर पुतला परिसर से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत हुई. कांग्रेस के इस अभियान ने बडनेरा वासियों का ध्यान आकर्षित किया. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेस कमेटी द्वारा माल्यार्पण किया गया. इस अभियान में बडनेरा शहर तथा अमरावती शहर के कांग्रेस कमेटी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे. इसमें पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.अंजलि ठाकरे, संजय बोबडे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उत्तमराव भैसने, शेख नूर, देवदत्त गेडाम, सुरेश इंगले उपस्थित थे. इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिंदाबाद इस नारे से संपूर्ण परिसर कांग्रेसमय हो गया था. डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा परिसर से सुभाष चौक, साप्ताहिक बाजार, पंचशीलनगर, सिंधी कैम्प, कुरेशीनगर मार्ग से अभियान की रैली ने भ्रमण किया और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को अभिवादन कर रैली का समापन किया गया. इस रैली में महंगाई व बेरोजगारी जैसी महत्वपूर्ण समस्या की ओर जनता को ध्यानाकर्षण कराने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सरकार के विरोध में पत्रक बांटे. हर गली-मोहल्ले में पत्रक बांटकर केंद्र की भाजपा व राज्य की भाजपा सरकार का निषेध किया गया. इस अवसर पर सादिक अली, महेश येते, शरद ठोसरे, बांगडे, शहनशहा, गजानन धंधर, मंगेश जगधने, अर्चना बोबडे, छाया बनसोड, मैथिली पाटील, गिरजाताई, खोडके, रोमिनो, मेट्रोरो, ललिता तायडे, सुजिता वनवे, सपना बांधते, संगीता भोयर, संगीता शेलोकार, रंजना ठेंगडे, दीपाली देवराड, दीपिका स्वामी, राजश्री कुत्तरमारे, चंद्रकला कोठारी, विद्या वाकोडे, कल्पना गायकवाड, अंजलि रफेल, राधा गनवाणी, तसमूम खान, रेखा दुर्गम, तारा वरघट, नूरजाह, मंगला चव्हाण, समेत कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button