अमरावती / दि. 2- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश के अनुसार संपूर्ण अमरावती जिले में हाथ से हाथ जोडो अभियान २६ जनवरी से शुरु होगा. सांसद राहुल गांधी के भारत जोडो यात्रा के सफल आयोजन के बाद अब हाथ से हाथ जोडो अभियान की शुरुआत की जाएगी. यह जानकारी जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने बैठक में दी. आगामी दो महिने तक यह अभियान शुरु रहेगा. इस अभियान का नेतृत्व पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक यशोमति ठाकुर, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप करेंगे. इस अभियान के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने हर तहसील में निरीक्षकों की नियुक्ति की है. तहसील में प्रचार रैली, जनजागरण रैली और कांग्रेस के बुथनिहाय, वार्ड निहाय कमेटी के अध्यक्षों सहित निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है. संगठनात्मक चुनाव में स्थापित की सभी कमेटी का जायजा तथा कांग्रेस के सभी आघाडी संगठन विभाग और सेल के पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है. रणजीत कांबले व किशोर गजभिये अभियान के जिला निरीक्षक होंगे. रविवार को हुई बैठक में जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, हरिभाऊ मोहोड, प्रकाश कालबांडे, बालासाहब हिंगणीकर, दयाराम काले, सेवा दल अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, संजय नागोने उपस्थित थे.
* नियुक्त तहसील निरीक्षक
अचलपुर तहसील के निरीक्षक के रूप में प्रकाश कालबांडे, संजय वानखडे-चांदुरबाजार, शिवाजीराव बंड-दर्यापुर, संजय लायदे-अंजनगांव सुर्जी, अमोल बोरेकार-चिखलदरा, श्रीकांत गावंडे-धारणी, हरिभाऊ मोहोड-मोर्शी, बालासाहब हिंगणीकर-वरूड, सुरेश आडे-अमरावती, हरेराम मालवीय-भातकुली, भैय्यासाहब मेटकर-तिवसा, दिलीप कालबांडे-चांदुर रेल्वे, विक्रम ठाकरे-धामणगांव रेलवे, हरिश मोरे-नांदगांव खंडेश्वर आदि को निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.