अमरावती

कांग्रेस का 26 से शहर में ‘हाथ से हाथ जोडो’ अभियान

संपूर्ण जिले मेें दो माह तक चलाया जाएगा यह उपक्रम

अभियान को सफल बानने बुथनिहाय कमिटी अध्यक्ष व निरीक्षकों की नियुक्ति
अमरावती/दि.5- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोडो यात्रा के सफल आयोजन के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आदेशानुसार संपूर्ण अमरावती शहर व जिले में हाथ से हाथ जोडो अभियान की 26 जनवरी से शुरुआत होने वाली है. आगामी दो माह तक यह अभियान लगातार शुरु रहने वाला है. अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी व्दारा संपूर्ण शहर के प्रत्येक ब्लॉक पर कांग्रेस के बुथनिहाय, कमिटी के अध्यक्ष सहित उस पर निरीक्षक की नियुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए की गई है.
संगठनात्मक चुनाव में गठित की गई सभी कमिटियों की समीक्षा तथा कांग्रेस के सभी आघाडी संगठन, विभाग और सेल के पदाधिकारियों को विशेष कार्य इस अभियान के दौरान दिया जाने वाला है. हाथ से हाथ जोडो अभियान के लिए जिला निरीक्षक रणजीत कांबले व शकुर नागानी को नियुक्त किया गया है. अमरावती शहर में हाथ से हाथ जोडो अभियान का प्रचार व प्रसार करने के लिए झंडे, टोपी, दुपट्टे और पत्रक आदि तैयार किए जाने वाले है. 26 जनवरी 2023 से दो माह की पदयात्रा की तिथि और मार्ग जल्द ही निश्चित किया जाने वाला है. शहर के ब्लॉक अध्यक्ष को जिम्मेदारी देकर उस पर निरीक्षक की नियुक्ति की गई है. शहर के प्रत्येक ब्लॉक के बुथ पर बुथनिहाय सभी आयोजित की जाने वाली है. शहर के नागरिकों के घर पर भारत जोडो यात्रा के स्टीकर भी लगाए जाएंगे. युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के जरिए शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी. ‘हाथ से हाथ जोडो’ अभियान में विविध समाज घटकों को एकत्रित करने की सूचना पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, वरिष्ठ नेता शंकरराव हिंगासपुरे, पूर्व महापौर विलास हिंगोले, प्रदेश प्रवक्ता मिलिंद चिमोटे, दिलीप एडतकर, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, महिला कांग्रेस अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे ने पदाधिकारियों को दी.
बैठक का संचालन सलीम मीरावाले ने किया. इस बैठक में कोमल बोथरा, भैया साहब निचल, बालासाहब घोंगडे, शोभा शिंदे, अनिल काजी, योगिता गिरासे, कीर्ति वरखडे, वंदना थोरात, कांचन खोडके, शिल्पा राउत, अस्मा परवीन, अंजली उघडे, कीर्तिमाला चौधरी, दत्तात्रेय धावडे, दिलीप शेटे, गुुरुदेव गोमकाले, मेराज खान पठान, अब्दुल रफीक पत्रकार, अब्दुल वसीम करोडपति, अब्दुल नईम, विजय खंडारे, संजय पमनानी, शाहीन शहा, संजय बोबडे, आरिफ खान यूसूफ खान, मो. निजाम, अब्दुल रउफ, गुड्डू हमीद, अजय पोपटानी, सचिन निकम, अमर देशकर, राजा हाडोले, सागर यादव, एड. प्रभाकर वानखडे, राजेंद्र वर्मा, सुरेश गुप्ता, प्रमोद मेश्राम, सैफोद्दीन, सुरेश कनोजिया, एड. सुनील पडोले, गोपाल धर्माले, प्रा. अनिल देशमुख, मुकेश गिरि, राजा चौधरी, विजय चौधरी, शेख इब्राहिम, दीपक हुंडीकर, किरण साउरकर, अरुण बनारसे, राजीव भेले, सुनील कांडलकर, सैय्यद रेहान अली, गोपाल हिवराले, किशोर रायबोले, प्रा. बी.टी. अंभोरे, सुरेंद्र देशमुख, निलेश गुहे, संकेत कुलट, शुभम बांबल, शक्ति राठोड, समीर जवंजाल, अनिकेत ढेंगले, फादर डेनियल, अनिल तायडे, महेश व्यास, शेख हमीद, सोमेश्वर मुंजाले, शैलेश राउत, अकिल बाबू, राजेंद्र देशमुख, मोहन पुरोहित सहित अनेक पदाधिकारियों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button