अमरावती

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोडो अभियान की वाघोली से शुरुआत

ब्राह्मणवाडा में समापन, ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों का भारी प्रतिसाद

विधायक यशोमति ठाकुर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व में अभियान का शुभारंभ
अमरावती/दि.21- विधायक एड. यशोमति ठाकुर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व में 20 मार्च से हाथ से हाथ जोडो अभियान की शुरुआत की गई. पहले चरण में वाघोली से अभियान की शुरुआत की गई और ब्राह्मणवाडा में समापन किया गया.
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव हरिश मोरे, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष प्रवीण मनोहर, अमरावती तहसील अध्यक्ष एड. अमित गावंडे, ओबीसी सेल के अध्यक्ष संजय नागोने, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश कालबांडे, गजानन राठोड, पंकज देशमुख, दिलीप सोनोने, शिल्पा महल्ले आदि मान्यवरों की उपस्थिति में सुबह 8 बजे वाघोली ग्राम से हाथ ेसे हाथ जोडो अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर नागरिकों की भेंट लेकर उनकी समस्याएं सुनी. वाघोली, कापुसतलीन, डवरगांव, देवरा, ब्राह्मणवाडा गांव में यह अभियान सफल किया गया.
इस अभियान में अमरावती तहसील कांग्रेस कमेटी, तहसील सेवादल विभाग, तहसील युवक कांग्रेस, तहसील कांग्रेस ओबीसी विभाग, तहसील महिला कांग्रेस कमेटी, तहसील कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग, तहसील कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए थे. ग्रामवासियों ने इस अभियान का स्वयंफूर्ति से स्वागत किया. इस अवसर पर सौरभ किरक्टे, अल्केश कालबांडे, गजानन देशमुख, सुकुमार खंडारे, प्रशांत पाटिल, प्रमोद तसरे, कुलश देशमुख, बंडू पोहरक, विशंबर निचत, अक्षच निचत, विलास गायकवाड, डॉ. शंकर ठाकरे, महादेव खेडकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button