अमरावती/ दि.५- देश की जनता को झूठे आश्वासन देकर सत्ता में आयी केंद्र की भाजप सरकार बेईमानी से राजनीति करनेवाले ४० खोके की राज्य सरकार सभी मोर्चे पर असफल रहीे है.महंगाई, बेरोजगारी, किसान व कामगार विरोधी नीति सार्वजनिक संस्था का निजीकरण ईडी, सीबीआई के माध्यम से विरोधको की आवाज दबाने का प्रयास देश की लोकशाही व संविधान खत्म करने का षडयंत्र रचानेवाली सरकार के कारण जनता में निराशा तथा उदासीनता है तथा महिलाओं पर बढते अत्याचार, देश में बार-बार जन्म लेनेवाले जातीय व धार्मिक दंगे के कारण आम जनता भयभीत हो गई है. उनके मन में चिड निर्माण हो गई है. तीव्र असंतोष की भावना जन्म ले रही है. ऐसे कठिन समय में कांग्रेस पार्टी जनता के साथ बेहिचक खडी है. इस पृष्ठभूमि पर जनता की भावना की जानकारी लेने की द़ृष्टि से राज्य में पदयात्रा निकालने के संबंध में ११ जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव वेणु गोपाल व महाराष्ट्र के प्रभारी एच. के. पाटिल की उपस्थिति में राज्य के प्रमुख नेताओं की बैठक में चर्चा हुई. उसके बाद प्रांताध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में मुंबई में ३ अगस्त को राज्य के प्रमुख नेता व विधिमंडल सदस्यों की बैठक हुई. इस बैठक में लिए गए निर्णयानुसार केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में जनभावना का समर्थन करने के लिए व उनसे संवाद साधने के लिए प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में ३ से १२ सितंबर को लोकसंवाद पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. इस यात्रा के लिए विभाग पर प्रमुख नेता व समन्वयक की प्रांताध्यक्ष नानाभाउ पटोले द्वारा नियुक्ति की गई. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष नानाभाउ पटोले के आदेशानुसार जनसंवाद पदयात्रा के संदर्भ मेें नियोजन करने के लिए नियोजन बैठक का आयोजन अमरावती कांग्रेस कमिटी कार्यकारिणी की उपस्थिति में कांग्रेस कमिटी भवन कार्यालय में बबलू शेखावत की की अध्यक्षता में तथा पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, आसिफ तवक्कल, एड. शोएब खान, अल्पसंख्यांक अध्यक्ष अब्दुल रफीक , नसीम खान, महिला कांग्रेस अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष की उपस्थिति में लिया गया तथा ६ से १२ सितंबर दौरान जनसंवाद पदयात्रा का आयोजन शहर के विविध भागों में करने का बबलू शेखावत ने बताया है.
पदयात्रा संदर्भ में संपूर्ण जानकारी अगले चरण में अमरावतीवासी जनता के सामने रखने का व उचित नियोजन करके महाराष्ट्र के विरोधी पक्ष नेता विजयजी वडेट्टीवार की पदयात्रा में शामिल होने की जानकारी सभी को हो. ऐसा निर्णय इस समय लिया गया.
इस अवसर पर बैठक मेें कांग्रेस पाटी के संजय वाघ, विनोद मोदी, अशोक डोंगरे, अभिनंदन पेंढारी, दिलीप शेटे, बाबू अमृतकर, रमेश राजोटे, सलीमभाई मीरावाले, अब्दुल रौफ, हुसैन बगदादी, शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे, अंजली उघडे, शिल्पा राउत, मैथीली पाटिल, संगीता गावंडे, वंदना थोरात, योगिता गिरासे, अर्पणा मकेश्वर, कीर्ति वरखेडे, आशा अघम, श्याम देशमुख, विकास धोटै, अविनाश पांडे, अनिल माधोगढिया, दीपक हुंडीकर, प्रकाश वानखडे, अमर भेेरडे, अरूण बनारसे, नाना बारबुध्दे, संजय बोबडे, प्रकाश पहूरकर, रविंद्र शिंदे, आशीष ससाने, पंकज मेश्राम, महेश व्यास, राजेंद्र वर्मा, उमेर तल्हा , मंगेश आठवले, मुन्ना नवाब, सुरेश इंगले, अतुल कालबेंडे, बी. टी. अंभोरे, अमर देशकर, कृष्णा गुगलमाने, डॉ. मझर अली, राजा बांगडे, किशोर रायबोले, अनिकेत ढेंगले, निखिल इंगोले, आकाश गेडाम, सुजल इंगले, अभिजीत मेश्राम, विजय वानखडे, दिलीप लवांडे, चेतन राउत, हर्षल साखरकर, पवन ढोबले, ऋषिकेश नागपुरे, विजय आठवले, किशोर देशमुख, राजीव भेले, प्रकाश नांदुरकर, प्रदीप अरबट, प्रा. अनिल देशमुख, हुसैन खान, सै. नुरोद्दीन, देवेंदे पोहोकर, मो. निजाम, विनोदे गुडधे, दिनेश खोडके, प्रमोद मेश्राम, डॉ. मतीन अहमद, दिनेश घटारे, अश्फाक अहमद, , शेख नूर, मो. जावेद साबीर, नजीर खान, बी.के.., प्रमोद इंगोले, शेख इस्रार आलम, प्रंशात मोखडे, शुभम हिरेखन,, संतोष केशरवाण, शेख अजीम सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.