अमरावती

कांग्रेस का मंहगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान

केंद्र सरकार का पर्दाफाश करेंगे देशमुख का प्रतिपादन

  • जिला कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता गांव में रुकेंगे

अमरावती/दि.26 – केंद्र में भाजपा की सत्ता आने के पश्चात आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है. देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है. सभी घटकों के नागरिक त्रस्त हैं. केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण बढ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारियों को गांव में मुकाम कर जनता में महंगाई के खिलाफ जनजागृति करने के निर्देश जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बबलू देशमुख ने दिये है तथा केंद्र सरकार की नीतियों का पर्दाफाश करने का आग्रह किया है. अभियान को 24 से आरंभ हो गया है.
केंद्र सरकार की नाकामियों का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस ने राज्यभर में केंद्र सरकार के खिलाफ जनजागरण अभियान आरंभ किया है. अभियान को जिला पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकूर, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, विधायक बलवंतराव वानखडे के नेतृत्व में बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है. अभियान के तहत गांव-गांव में जाकर पदाधिकारियों व्दारा गांव में मुकाम कर और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, प्रभात फेरी, वार्ड बैठक के माध्यम से गांव के नागरिकों से बातचीत की जा रही है. देशमुख के अनुसार यह सरकार गरीबों की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की है.
पेट्रोल-डीजल के साथ ही महंगाई ने जीना मुश्किल कर दिया है. सिलेंडर 1000 रुपए तक पहुंच गया है. भाजपा व्दारा बडे पैमाने पर वित्तीय गडबडी भी की जा रही है. टीकाकरण का बजट 3 लाख 72 हजार करोड रहने के बाद भी इसे 35 हजार करोड दिखाया गया है. फिर 3 लाख 37 हजार करोड कहा गए, ऐसा सवाल बबलू देशमुख ने किया है.
24 से 29 नवंबर तक चलने वाले इस जनजागरण अभियान के दरमियान शिंदी, येसुर्णा, इसंबरी, वरुड, लोणी, तलणी, फुबगांव, चांदूर बाजार, वणीमंदापुर, शेंदूरजना बाजार, तलेगांव ठाकुर आदि गांवों को भेंट देने देंगे. साथ ही दर्यापुर तहसील के दारापुर, चंडिकापुर, शिंगणापुर, खल्लार, येवदा व पिंपलोद इन गांवों को भेंट देंगे. गुरुवार को कांग्रेस के पदाधिकारी अंजनगांव के विहीगांव, कापुसतलनी, भंडारज में भेट दी. इस वक्त विधायक बलवंतराव वानखडे, सुधाकर भारसाकले, जिला प्रभारी किशोर गजभिये, सहप्रभारी प्रकाश तायडे, बालासाहब हिंगणीकर, दयाराम काले, प्रकाश कालबांडे, भैय्यासाहब मेटकर, संजूभाऊ बेलोकार, शिवाजी बंड, महेंद्रसिंग गहेरवार, दालू, अनंतराव साबले, सुधाकर खारोले, प्रदीप देशमुख, सलीमभाई, पुरुषोत्तम घोगरे, प्रदीप देशमुख, सुनील गावंडे, प्रदीप देशमुख, अभिजीत देवके, शिवाजी बंड, विनोद पवार, शिवाजी देशमुख, पप्पू होले, अमोल धर्माले, नितेश वानखडे, पालन ढोके, अमोल देशमुख, दत्ता कुभारकर, अनिल भारसाकले, बबनराव देशमुख, ईश्वर बुंदेले, बबलू कालमेघ, किशोर खडके, राहुल पाटील, बच्चू बोबडे, श्रीकांत पोटदुखे, सचिन लांडे, नमूभाई, अदिलभाई, मुस्ताकभाई, क्षितिज अभ्यंकर, जयंत तायडे, अक्षदा खडके, शांताबाई अभ्यंकर, नरेंद्र पाटील, निचड, नानासाहेब गिते, मनीष मंगले, गोकुल पडोले, गजानन जाधव, विजू भुतडा, अजीजभाई पटेल, कल्पना बेलोकार, बालासाहब टोले, राजेंद्र नागपुरे, नामदेव तनपुरे समेत बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button