कांग्रेस का जनता दरबार हिट, भवन हुआ हाउसफुल

अमरावती/दि.6– प्रशासकीय अधिकारियों को बार-बार निवेदन, शिकायत देकर व विनती कर शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटने वाले तथा न्याय की प्रतीक्षा में रहने वाले सैकडों नागरिकों ने कांग्रेस की ओर से आयोजित जनता दरबार मेें अपनी शिकायतें रखीं. जनता दरबार में सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत आदि ने नागरिकों की समस्याएं जानकर उन्हें हल करने संबंधित विभागों से अनुगमन शुरु किया. सामान्य नागरिक, गरीब नागरिक, बेरोजगार युवक, किसान, कृषि मजदूर, विद्यार्थी तथा महिलाओं ने सोमवार को जनता दरबार में उपस्थित रहकर अपनी समस्याएं रखी. सांसद बलवंत वानखडे की अध्यक्षता में यशोमति ठाकुर के गनेडीवाल लेआउट स्थित निवास स्थान पर सोमवार को प्रात: 9 बजे से जनता दरबार शुरु हुआ. इस अवसर पर विद्युत वितरण कंपनी, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अनेक शिकायतें नागरिकों ने रखीं.
उल्लेखनीय है कि, अनेक सुशिक्षित बेरोजगार भी रोजगार की मांग लेकर यहां पहुंचे थे. सरकार की ओर से दिए गए आश्वासन बोगस साबित होने से निराश हुए नागरिकों ने अपनी व्यथा सांसद बलवंत वानखडे एड. यशोमति ठाकुर के समक्ष रखी. इसके अलावा पटवारी पदों की भर्ती व अन्य विभागों की भर्ती व अन्य विभागों की भर्ती नहीं होने के कारण अनेकों को निराशा ही हाथ लगी थी. किंतु सांसद वानखडे, यशोमति ठाकुर ये सभी समस्याएं सुनकर उन्हें हल करने के लिए संबंधित विभागों से अनुगमन करने का आश्वासन देते हुए उनकी वेदनाएं गंभीरता से ली.
* बडी संख्या में उमडे लोग
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर के निवास स्थान पर आयोजित जनता दरबार को जबर्दस्त प्रतिसाद मिला. जिसके बाद दोपहर 12 बजे से स्थानीय कांग्रेस भवन में सांसद बलवंत वानखडे, यशोमति ठाकुर, बबलू देशमुख, प्रा. रवींद्र जगताप आदि की उपस्थिति में नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं. सांसद की ओर से संबंधित अधिकारियों को फोन पर व प्रत्यक्ष में अनुगमन करने के निर्देश दिए गए. उल्लेखनीय है कि, अपनी समस्याएं लेकर आए सैकडों नागरिकों की उपस्थिति से कांग्रेस भवन हाउसफुल हो गया था.